Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड की टीम का हुआ बेड़ा गर्क, बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने लगाया शर्मनाक दोहरा शतक

इंग्लैंड की टीम का हुआ बेड़ा गर्क, बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने लगाया शर्मनाक दोहरा शतक

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है। जारी एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 07, 2025 05:26 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 05:26 pm IST
Ben Stokes- India TV Hindi
Image Source : PTI बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। इंग्लैंड की टीम के लिए यह विदेश में 200वीं हार थी। इसके साथ ही इंग्लैंड घर के बाहर या न्यूट्रल वेन्यू पर 200 टेस्ट मैच हारने वाली पहली टीम बनी है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ये शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ा है।

इंग्लैंड के बाद लिस्ट में है वेस्टइंडीज का नाम

विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों की बात करें इंग्लैंड के बाद लिस्ट में वेस्टइंडीज की टीम का नाम है। इंग्लैंड के लिए यह 533 टेस्ट मैचों में 200वीं हार है। विंडीज की टीम को 320 मैचों में से 147 मैच में हार मिली है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया को 427 मैचों में से 131 में हार मिली है। टीम इंडिया इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। भारतीय टीम को घर से बाहर 300 में से 128 टेस्ट मैच में हार मिली है।

2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले 17 टेस्ट मैचों से एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2011 में जीता था। उसके बाद से उन्होंने अब तक वहां 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच ड्रॉ रहे हैं, वहीं 15 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लिश टीम अभी जिस तरह के फॉर्म में है उसे देखकर यही लग रहा है कि उनके लिए इस सीरीज में एक भी टेस्ट मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा।

सीरीज में 2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलियाई टीम

आपको बता दें कि एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह पर्थ के बाद गाबा में भी इंग्लैंड की टीम ने मैच में हार का सामना किया। पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

'इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं', शादी की अटकलों पर स्मृति मंधाना ने लगाया विराम

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement