रैपर बादशाह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कभी हनी सिंह पर अपने कमेंट को लेकर, कभी अपने गानों को लेकर, कभी ट्रांसफॉर्मेशन तो कभी पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर को लेकर। रैपर बादशाह का लंबे समय से पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर संग नाम जुड़ रहा है। कई बार दोनों ने साथ में तस्वीरें भी शेयर कीं। लेकिन, अब लगता है बादशाह का दिल किसी और ही हसीना पर आ गया है, जिस पर किए अपने कमेंट को लेकर अब रैपर खूब ट्रोल भी हो रहे हैं। हाल ही में रैपर बादशाह ने पॉपस्टार दुआ लीपा पर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे लेकर नेटिजंस ने उनकी क्लास ही लगा दी। जिस पर रैपर ने सफाई भी पेश की है।
दुआ लीपा पर कमेंट को लेकर हुए ट्रोल
रैपर बादशाह ने दुआ लीपा के नाम के साथ एक रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया, जिसे लेकर उनके फैंस उत्सुक हो उठे। जब फैंस ने जानना चाहा कि क्या बादशाह, दुआ लीपा के साथ कोई गाना या एल्बम लेकर आ रहे हैं तो बादशाह ने जवाब में एक बेहद बोल्ड बयान दे दिया। यूजर के सवाल का जवाब देते हुए बादशाह ने लिखा- 'मैं इसकी जगह उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा।' देखते ही देखते बादशाह का दुआ लीपा पर किया ये कमेंट वायरल हो गया और नेटिजंस ने रैपर को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया।

बादशाह ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को देखते हुए अब बादशाह ने दुआ लीपा पर किए कमेंट को लेकर सफाई पेश की है। रैपर ने अपने कमेंट के लिए माफी तो नहीं मांगी, लेकिन बचाव करते जरूर दिखे। उन्होंने अपने कमेंट को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि एक महिला जिसे आप वास्तव में पसंद करते हैं, उसे दी जाने वाली सबसे खूबसूरत तारीफों में से एक यह है कि आप उसे अपने बच्चों की मां बनने की कामना करें। मेरी सोच नहीं तुम्हारी सोच सामने आई है।'

ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बटोरी सुर्खियां
दूसरी तरफ बादशाह अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले कुछ ही समय में बादशाह ने तेजी से कई किलो वजन कम करके लोगों को चौंका दिया। ऐसे में जहां कुछ यूजर उनकी लगन को लेकर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर उन पर 'ओजेम्पिक' (डायबिटीज में इस्तेमाल की जाने वाली दवाई, जिससे वजन भी प्रभावित होता है) लेने का आरोप लगाते भी दिखे। हालांकि, शिल्पा शेट्टी के साथ एक बातचीत में बादशाह अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करते दिखे थे।
क्यों कम किया वजन?
बादशाह ने अपने वजन कम करने की वजह बताते हुए कहा था, 'वजन कम करने के मेरे कई कारण थे। लॉकडाउन के दौरान हमने कोई शो नहीं किया। फिर अचानक शो खुलने लगे। जब मैं स्टेज पर गया, तो मुझे पता चला कि मेरे पास स्टेमिना नहीं है। मेरे काम के लिए मुझे स्टेज पर परफॉर्म करते समय लगभग 120 मिनट तक सक्रिय रहना पड़ता है। मेरे पास स्टेमिना नहीं था, मैं सिर्फ 15 मिनट के बाद ही हांफने लगता था। एक परफॉर्मर के तौर पर मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। यही एक बड़ी वजह थी।'