तेलुगु अभिनेता विष्णु मांचू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस एक्शन फैंटेसी ड्रामा फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं और साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल, पैन इंडिया स्टार प्रभास, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। लेकिन, रिलीज के साथ ही कन्नप्पा पायरेसी का शिकार हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी इंटरनेट पर छा गईं, जिसके खिलाफ अब फिल्म के मेकर्स ने सख्त कदम उठाया है। दूसरी तरफ विष्णु मांचु ने भी पोस्ट शेयर किया और दर्शकों से पायरेटेड फिल्म ना देखने की अपील की है।
पायरेसी के खिलाफ मेकर्स ने उठाया सख्त कदम
27 जून को रिलीज हुई कन्नप्पा की पायरेटेड कॉपी जैसे ही इंटरनेट पर आए तो मेकर्स ने भी फुर्ती दिखाते हुए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और साइट्स से फिल्म के लिंक हटवाए, जिनके जरिए फिल्म का पायरेटेड वर्जन सर्कुलेट किया जा रहा था। अब तक मेकर्स 30 हजार के करीब लिंक हटवा चुके हैं, जिनके जरिए कन्नप्पा की पायरेटेड कॉपी सर्कुलेट की जा रही थीं। फिल्म की पायरेसी को लेकर कन्नप्पा के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है।
विष्णु मांचु का पोस्ट
फिल्म के लीड एक्टर विष्णु मांचु ने अपने पोस्ट में लिखा- 'डियर मूवी लवर्स, कन्नप्पा पाइरेसी के हमले की चपेट में है। 30,000 से ज्यादा अवैध लिंक पहले ही हटा दिए गए हैं। यह दिल दहला देने वाला है। ये बहुत ही सिंपल है, पाइरेसी चोरी है। हम अपने बच्चों को चोरी करना नहीं सिखाते। पायरेटेड कंटेंट देखना भी इससे अलग नहीं है। कृपया इसे बढ़ावा न दें। सिनेमा का सही तरीके से समर्थन करें। हर हर महादेव।'
बॉक्स ऑफिस पर काजोल स्टारर 'मां' से टक्कर
बता दें, बॉक्स ऑफिस पर विष्णु मान्चु स्टारर 'कन्नप्पा' का मुकाबला काजोल की 'मां' से है। दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और कमाई के मामले में भी एक-दूसरे से थोड़ा आगे -पीछे चल रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कन्नप्पा और मां के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर अजय देवगन से खास अपील की थी। अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'यार अजय हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस फ्राइडे। तू अपने फैन्स की गुड विशेज कन्नप्पा को भेज दे और मैं मेरे महादेव का आशीर्वाद मां को भेजता हूं। क्या बोलता है? काजोल और आपको शुभकामनाएं भाई...ईश्वर करे शक्ति आपके साथ रहे।' इस पर रिएक्ट करते हुए अजय देवगन ने लिखा- 'तू त्रिशूल लेके आ और मैं मां का आशीर्वाद... हम दोनों को शुभकामनाएं।'
कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो विष्णु मांचू की फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिला है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म ने 7.15 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 23.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा अक्षय कुमार और प्रभास भी हैं।