Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कृति सेनन के हाथ से फिसली मीना कुमारी की बायोपिक, नई-नवेली मम्मी ने किया रिप्लेस, बनेगी ट्रेजेडी क्वीन

कृति सेनन के हाथ से फिसली मीना कुमारी की बायोपिक, नई-नवेली मम्मी ने किया रिप्लेस, बनेगी ट्रेजेडी क्वीन

कृति सेनन पिछले दिनों मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर चर्चा में थीं, लेकिन अब खबर है कि एक्ट्रेस का इस बायोपिक से पत्ता कट चुका है और उनकी जगह बी-टाउन की एक नई-नवेली मम्मी ने ले ली है।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 01, 2025 09:53 pm IST, Updated : Nov 01, 2025 09:53 pm IST
kriti sanon- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KIARAALIAADVANI/@KRITISANON 'कमाल और मीना' में रिप्लेस हुईं कृति सेनन

कृति सेनन इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर चर्चा में हैं, जो 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी चर्चा में है और काफी पसंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ कृति के पास और भी कई बड़े प्रोडक्शन्स की फिल्में हैं। पिछले दिनों चर्चा थी कि कृति सेनन, ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की बायोपिक 'कमाल और मीना' में भी नजर आएंगी, लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म में कृति रिप्लेस हो गई हैं और उनकी जगह बॉलीवुड की न्यू मॉम कियारा आडवाणी ने ले ली है।

कियारा बनेंगी मीना कुमारी

कियारा आडवाणी अपनी प्रेग्नेंसी के चलते पिछले कुछ महीनों से काम से दूर चल रही हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने इसी साल जुलाई में अपनी बेटी का स्वागत किया था और अब कियारा मैटर्निटी ब्रेक पर चल रही हैं। उन्होंने अब तक किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है और मेडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 'शक्ति शालिनी' में भी रिप्लेस हो चुकी हैं। उनकी जगह इस फिल्म में अनीत पड्डा ने ले ली है। इससे पहले 'डॉन 3' में कृति के उन्हें रिप्लेस करने की खबर भी आई थी। लेकिन, अब खबर है कि कियारा ने मीना कुमारी की बायोपिक अपने नाम कर ली है।

कब शुरू होगी शूटिंग?

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा ने बेटी को जन्म देने के बाद अपनी पहली फिल्म साइन कर ली है और अब वह सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की 'कमाल और मीना' में मीना कुमारी का किरदार निभाती नजर आएंगी। एक सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'लंबे समय से बातचीत चल रही थी और कियारा में निर्देशक को ऐसी अभिनेत्री मिल गई है, जिसमें पुराने बॉलीवुड का आकर्षण होने के साथ-साथ मीना कुमारी की कहानी के साथ न्याय करने की भावनात्मक गहराई भी है।' इसी के साथ ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म की शूटिंग 2026 के शुरुआती 6 महीनों के अंदर शुरू हो सकती है।

मीना कुमारी की बायोपिक के बारे में

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने पिछले साल सितंबर में 'कमाल और मीना' का ऐलान किया था और बताया था कि फिल्म अभी कास्टिंग स्टेज में है। सिद्धार्थ ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'कमाल साहब और मीना जी के बीच आदान-प्रदान किए गए 500 से ज्यादा हैंडरिटेन लेटर्स और उनके जीवन के बारे में पर्सनल जर्नल्स के साथ, इस कहानी को कहने में हमारी अंतर्दृष्टि और शोध अमूल्य है। इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी का निर्देशन करना एक बड़ा सम्मान है, हालांकि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।'

ये भी पढ़ेंः 61 की हुईं नीता अंबानी, स्टाफ ने दीयों से भरी थाल लेकर उतारी आरती, देखकर खिलखिला उठीं छोटी बहू राधिका

25 साल में एक ही नाम से बनीं 2 फिल्में, 1 हिट तो दूसरी महाफ्लॉप, ऐश्वर्या का नहीं चला जादू, हुआ भारी नुकसान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement