Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में हाथ आजमाने को तैयार MS Dhoni! तमिल की ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में हाथ आजमाने को तैयार MS Dhoni! तमिल की ये एक्ट्रेस आएंगी नजर

जानकारी के अनुसार, धोनी ने फिल्म उद्योग पर अपनी नजरें जमा ली हैं, वे तमिल में अपनी पहली फिल्म अभिनेत्री नयनतारा के साथ करेंगे।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : May 12, 2022 07:08 pm IST, Updated : May 12, 2022 07:08 pm IST
MS Dhoni and Nayanthara - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ NAYANTHARAAA/ MAHI7781 MS Dhoni and Nayanthara 

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी तमिल फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। यह जानकारी फिल्म जगत के सूत्रों ने दी। जानकारी के अनुसार, धोनी ने फिल्म उद्योग पर अपनी नजरें जमा ली हैं, वे तमिल में अपनी पहली फिल्म अभिनेत्री नयनतारा के साथ करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 'धोनी पहले ही मेगास्टार रजनीकांत के करीबी सहयोगियों में से एक संजय को अपने साथ जोड़ चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि संजय ने धोनी को टिप-ऑफ दी है कि नयनतारा को अपनी पहली फिल्म के लिए लेना तमिल फिल्म उद्योग में उनके लिए अच्छा होगा।'

आयुष शर्मा के दादा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम शर्मा का निधन, सलमान खान ने जाहिर किया दुख

नयनतारा के होने वाले पति और निर्देशक विग्नेश सिवन धोनी के बड़े प्रशंसक हैं और पूर्व भारतीय कप्तान के फिल्म में एक कैमियो की भूमिका निभाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिल्म 'एमएस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' सुपरहिट थी और तमिलनाडु में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि धोनी तमिल प्रशंसकों के बीच तब से हिट हैं जब से वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं और सूत्रों ने कहा कि एक तमिल फिल्म के निर्माण का उनका विश्वास तमिलनाडु में उनकी इसी फैन फॉलोइंग से आई है।

नयनतारा इन दिनों एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वह पहले ही मलयालम निर्देशक अल्फोंस पुथरान द्वारा 'पातू' और अश्विन सरवनन द्वारा निर्देशित 'कनेक्ट' के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसकी शूटिंग अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म के समाप्त होने के बाद शुरु होनी है।

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' से भिड़ेगी रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक तमिल फिल्म 'डिकिलोना' से डेब्यू किया है और एक अन्य फिल्म 'फ्रेंडशिप' में मुख्य भूमिका निभाई है।

पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अपनी तमिल फिल्म की शुरूआत नयनतारा फिल्म 'काथु वाकुला रेंदु काथल' से की थी। एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान तमिल फिल्म 'कोबरा' में एक प्रतिपक्षी की भूमिका निभा रहे हैं जिसमें विक्रम नायक है और यह अजय ज्ञानमुथु द्वारा निर्देशित है।

इनपुट - आईएएनएस

जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की कोर्ट से मांगी विदेश जाने की मंजूरी

 

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement