Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहले निकाला IIT, फिर एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई, सुपरस्टार पति के मनीषा कोइराला से लड़े नैन तो बिखरा एक्ट्रेस का घरबार

पहले निकाला IIT, फिर एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई, सुपरस्टार पति के मनीषा कोइराला से लड़े नैन तो बिखरा एक्ट्रेस का घरबार

बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की पत्नी न सिर्फ एक्टिंग में अव्वल रहीं, बल्कि उन्होंने पढ़ाई के मामले में भी शानदार प्रदर्शन किया है। आईआईटी इग्जाम पास करने वाली ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए कई बड़े अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 30, 2025 07:20 am IST, Updated : May 30, 2025 07:31 am IST
Nana patekar wife Neelkanti patekar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नीलकांती पाटेकर।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई दिग्गज सितारे हैं जिनकी पत्नियां उनसे भी काफी आगे हैं। कुछ ने अभिनय की दुनिया में ही अलग पहचान बनाई है तो कई ऐसी रहीं जो इससे इतर शानदार काम कर रही हैं। आज हम ऐसी ही एक स्टार वाइफ के बारे में बताएंगे, जो किसी भी मायने में अपने पति से पीछे नहीं रहीं। एक्टिंग की दुनिया का ये एक्ट्रेस बड़ा और जाना-माना नाम हैं। पढ़ाई में अव्वल रही ये हसीना एक्टिंग में भी इस कदर माहिर हैं कि इनके नाम राष्ट्रीय पुरस्कार भी है। IIT परीक्षा पास करने वाली इस एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई फिल्मों में काम करने के लिए छोड़ दी, जब उन्होंने ये फैसला लिया तो उन्हें शायद ही पता रहा हो कि वो इतने आगे तक जाने वाली हैं। अब आखिर ये एक्ट्रेस कौन हैं और इनका किस सुपरस्टार से रिश्ता है, दोनों ही बातें आपको बताते हैं।

इस सुपरस्टार की हैं पत्नी

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नाना पाटेकर का नाम एक बेहद संजीदा, बहुप्रशंसित और बेबाक अभिनेता के तौर पर लिया जाता है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित इस कलाकार की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी नीलकांती पाटेकर भी अभिनय की दुनिया की एक सशक्त हस्ती रही हैं, जिनका योगदान मराठी रंगमंच और सिनेमा में कमाल का रहा है। नीलकांती पाटेकर का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में नौकरी करते थे, जिसकी वजह से उनका बचपन देश के अलग-अलग हिस्सों में गुजरा। बार-बार तबादलों के चलते उन्होंने अलग-अलग संस्कृतियों और परिवेशों को करीब से देखा और समझा, जिसने उनके व्यक्तित्व को गहराई दी।

पास की आईआईटी प्रवेश परीक्षा

विज्ञान में विशेष रुचि रखने वाली नीलकांती ने फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया और पिता के कहने पर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा भी दी, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की और आसानी से IIT की प्रवेश परीक्षा पास कर ली। मगर उनका झुकाव हमेशा कला और अभिनय की ओर रहा। यही वजह रही कि उन्होंने आईआईटी की राह को छोड़ रंगमंच का रास्ता चुना, जो उनके दिल के सबसे करीब था। मराठी नाटकों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने कई शानदार प्रस्तुतियां दीं और उन्हें साल 1973 में महाराष्ट्र राज्य नाटक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का स्वर्ण पदक भी मिला। उनकी अभिनय शैली में सहजता, गहराई और भावनात्मक सच्चाई की झलक मिलती थी, जो उन्हें मंच पर सबसे अलग बनाती थी।

nana neelkanti manisha

Image Source : INSTAGRAM
नाना पाटेकर, नीलकांती पाटेकर और मनीषा कोइराला।

बैंक में की नौकरी

नीलकांती ने एक समय बैंक में भी नौकरी की, ताकि अपनी जीविका चला सकें। परंतु उनका असली प्यार अभिनय ही रहा। अभिनय की दुनिया में ही उनकी मुलाकात हुई नाना पाटेकर से। यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और फिर शादी में बदल गई। साल 1978 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि नीलकांती और नाना पाटेकर का वैवाहिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। दोनों ने कई सालों तक अलग-अलग रहना पसंद किया, लेकिन कानूनी रूप से उनका रिश्ता बना रहा। उनके बीच की दूरी की एक बड़ी वजह नाना पाटेकर और अभिनेत्री मनीषा कोइराला के बीच नजदीकियां भी मानी जाती हैं। साथ ही उनके पहले बेटे की असमय मृत्यु ने भी दोनों के रिश्तों को गहरा आघात पहुंचाया।

इस फिल्म के लिए मिला नामी पुरस्कार

नीलकांती ने साल 1989 में आई सचिन पिलगांवकर की फिल्म 'आत्मविश्वास' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला। यह फिल्म न केवल उनकी अभिनय प्रतिभा का प्रमाण थी, बल्कि उनके संजीदा कलाकार के रूप में स्थापित होने का एक मजबूत उदाहरण भी बनी। हाल ही में नीलकांती पाटेकर को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'छावा' में देखा गया। इस फिल्म में उनकी भूमिका भले ही छोटी रही हो, लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी से दर्शकों का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींचा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement