Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'खिलाड़ी' के प्री-रिलीज इवेंट में बोले रवि तेजा, मैं भाग्य में विश्वास नहीं करता

'खिलाड़ी' के प्री-रिलीज इवेंट में बोले रवि तेजा, मैं भाग्य में विश्वास नहीं करता

साउथ एक्टर रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म खिलाड़ी कल रिलीज होने वाली हैं। वहीं इवेंट के दौरान एक्टर ने कही ये बात।

Reported by: IANS
Published : Feb 10, 2022 07:11 pm IST, Updated : Feb 10, 2022 07:12 pm IST
Ravi Teja - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/RAVITEJA_2628 Ravi Teja 

अभिनेता रवि तेजा की आगामी मास थ्रिलर 'खिलाड़ी' शुक्रवार को स्क्रीन पर हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से पहले फिल्म के निर्माताओं ने हैदराबाद में प्री-रिलीज कार्यक्रम की व्यवस्था की थी। अभिनेता रवि तेजा ने आश्वासन दिया कि फिल्म दर्शकों के सभी तिमाहियों का मनोरंजन करेगी।

रवि तेजा ने कहा कि अंतिम प्रति संपादित होने के बाद मैंने 'खिलाड़ी' देखी। मैं अपनी फिल्में पहले से स्थापित धारणा के साथ कभी नहीं देखता, मनोरंजन पाने के लिए थिएटर में आने वाले आम आदमी की तरह उन्हें देखता हूं।

पृथ्वीराज से सामने आया अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद का लुक, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

अभिनेता ने कहा कि मुझे फिल्म पसंद आई और इसे देखने में बहुत मजा आया। इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ आपसे फिल्म देखने के लिए कह सकता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं भाग्य में नहीं बल्कि कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूं। मैंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। हम सभी ने फिल्म को मनोरंजक बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रयास रंग लाएंगे।

Shaktimaan Movie: बड़े पर्दे पर आ रहा है शक्तिमान, सामने आई सुपरहीरो मूवी की पहली झलक

'खिलाड़ी' एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर है जिसमें रवि तेजा, मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन रमेश वर्मा ने किया है और संवाद श्रीकांत विसा ने लिखे हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement