मुकेश अंबानी के लाडले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर खूब धूम रही है। बॉलीवुड से लेकर तमाम सिलेब्रिटीज और इंटरनेशनल हस्तियों ने इस जश्न में शामिल होकर महफिल में चार-चांद लगाया। लेकिन अगर इस पार्टी में आए किसी मेहमान की सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वो हैं मशहूर हॉलीवुड सिंगर रिहाना के परफॉर्मेंस की। रिहाना ने न सिर्फ अंबानी की पार्टी में अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता बल्कि उन्होंने सबसे साथ खूब एंजाॅय भी किया। लगभग हर सेलेब्स के साथ रिहाना को डांस और मस्ती करते हुए देखा गया। इसी बीच हाल ही में रिहाना का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ओरी के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि इस दौरान फैंस ने कुछ और भी नोटिस किया, जो शायद आपने नहीं किया होगा।
रिहाना को पसंद आई ओरी की ये खास चीज
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में ओरी बेहद स्टाइलिश क्रिस्टल इयररिंग के साथ पहुंचे थे। रिहाना को ओरी की इयररिंग पसंद आ गई फिर क्या था ओरी ने इयररिंग उतारी और रिहाना को दे दी। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है , जिसमें ओरी अपनी इयररिंग उतारकर रिहाना को देते हुए नजर आ रहे हैं।उसके बाद रिहाना ने इयररिंग के साथ कुछ तस्वीरें भी क्लिक कराईं ।एक तस्वीर में रिहाना शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं उसमें भी वो इयररिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वहीं एक तस्वीर में वो अंबानीज के साथ इयररिंग को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
ओरी ने शेयर की रिहाना के साथ पार्टी की झलकियां
ओरी ने भी अपने इंस्टा पर रिहाना के साथ कुछ वीडियोज और तस्वीरें शेयर किए हैं। एक वीडियो में ओरी - रिहाना को इयररिंग देते नजर आ रहे हैं और रिहाना उनसे कान में कहती हैं कि उन्हें ये पसंद है। वहीं एक वीडियो में रिहाना अनंत और राधिका के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा ओरी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें से एक तस्वीर में रिहाना राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता और ईशा अंबानी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें:
साधु के भेष में दिखे आमिर खान, 'सितारे जमीन पर' से सामने आया एक्टर का लुक कर देगा हैरान