Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ-रजनीकांत की 'वेट्टैयन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

अमिताभ-रजनीकांत की 'वेट्टैयन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की 'वेट्टैयन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई करते हुए शानदार शुरुआत की थी। फिल्म ने दूसरे दिन भी बेहतरीन कलेक्शन किया है और इस साल तमिल सिनेमा में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 12, 2024 6:54 IST, Updated : Oct 12, 2024 7:07 IST
Vettaiyan box office collection day 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वेट्टैयन कलेक्शन डे 2

सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'वेट्टैयन' ने 2024 में तमिल फिल्म के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग की है। हालांकि, टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म थलपति विजय की 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' उर्फ GOAT को पछाड़ने में विफल रही है। शुरुआती ट्रेड कलेक्शन के अनुसार, दशहरा की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए, 'वेट्टैयन' की कमाई में आने वाले दिनों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। सिनेमाघरों में अपने पहले दिन 'वेट्टैयन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। वहीं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

वेट्टैयन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

'वेट्टैयन' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। टीजे ग्नानवेल की फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की बेहतरीन भूमिका दिखाने को मिलेगी। ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, इस एक्शन ड्रामा ने भारत में पहले दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। तमिल संस्करण में पहले दिन 26.15 करोड़ रुपए कमाए। वहीं 'वेट्टैयन' के दूसरे दिन कमाई में गिरावट भी देखने को मिली। फिल्म ने सिर्फ 23.8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

1. वेट्टैयन डे 2 तमिल (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह के शो: 39.13%
  • दोपहर के शो: 58.82%
  • शाम के शो: 61.24%
  • रात के शो: 74.93%

2. वेट्टैयन द हंटर डे 2 तेलुगु (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह के शो: 16.03%
  • दोपहर के शो: 30.09%
  • शाम के शो: 27.78%
  • रात के शो: 38.33%

3. वेट्टैयन द हंटर डे 2 हिंदी (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

  • सुबह के शो: 5.51%
  • दोपहर के शो: 8.32%
  • शाम के शो: 9.40%
  • रात के शो: 17.83%

रजनीकांत को मिली 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग

'वेट्टैयन' इस साल तमिल सिनेमा में दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई, जबकि GOAT सबसे बड़ी ओपनर रही। 'वेट्टैयन' ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए कमाए, जबकि GOAT ने पहले दिन भारत में लगभग 44 करोड़ रुपए की कमाई की। 'वेट्टैयन' एक एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन टीजे ग्नानवेल ने किया है। फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, अभिरामी, दुशारा विजयन और रितिका सिंह नजर आए। फिल्म का स्क्रीन प्ले ग्नानवेल और बी किरुथिका ने साथ में लिखी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement