Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. बिपाशा बसु-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म का क्लाइमैक्स देख हो जाएगा बुरा हाल, डर से बढ़ जाएगी धड़कन

बिपाशा बसु-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म का क्लाइमैक्स देख हो जाएगा बुरा हाल, डर से बढ़ जाएगी धड़कन

साइकोलॉजी हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखना का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बिपाशा बसु-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उस फिल्म के बारे में बताने वाले है, जिसे देख सिर्फ आपकी धड़कन ही नहीं बल्कि सांस भी फूलने वाली है। इस हॉरर फिल्म को आप फ्री में ओटीटी पर देख सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 18, 2024 6:00 IST, Updated : Jun 18, 2024 6:00 IST
Bipasha Basu, Nawazuddin Siddiqui - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बिपाशा बसु की इस फिल्म को देख बढ़ जाएगी धड़कन

अगर आप भी ओटीटी पर हॉरर और हॉरर कॉमेडी देखते-देखते थक गए हैं तो आप साइकोलॉजी हॉरर फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ही बॉलीवुड साइकोलॉजी हॉरर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी 'शैतान' और 'मुंज्या' के बाद अब 'स्त्री 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो पहले इस फिल्म को देख लें। इस फिल्म को देख आपके रातों की नींद उड़ाने वाली है और इतना ही नहीं अगर आपने आधी रात में अकेले बिपाशा बसु-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये साइकोलॉजी हॉरर फिल्म देख ली तो आपके होश उड़ जाएंगे। हम बात कर रहे हैं बिपाशा बसु-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साइकोलॉजी हॉरर फिल्म 'आत्मा' की।

फिल्म का क्लाइमैक्स देख बढ़ जाएगी धड़कन

बिपाशा बसु-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साइकोलॉजी हॉरर फिल्म 'आत्मा' की कहानी से ज्यादा डरावना इसका क्लाइमैक्स है, जिसे देख आपकी धड़कन तेज हो जाएगी और कई दिनों तक इस फिल्म के सीन दिमाग में चलते रहेंगे। ये फिल्म बच्चों को बिल्कुल भी अकेले में न देखने दे। अगर आप फिर भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर देख सकते हैं।

बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म

बॉलीवुड के सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बिपाशा बासु की फिल्म 'आत्मा' सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्म में से एक हैं। साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिला था। इस फिल्म की कहानी एक बाप-बेटी पर बस्ड है जो पिता मरने के बाद भी अपनी बेटी को साथ में लेकर जाना चाहता है और बिपाशा बासु मां के रोल में अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती है।

साइकोलॉजी हॉरर फिल्म 'आत्मा' के बारे में

बता दें कि शूटिंग सेट्स पर आत्मा और भूतों की बातें सुन कर भले ही बिपाशा की नींदें उड़ गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ बड़ी दिलेरी से अपनी फिल्म 'आत्मा' का प्रमोशन किया था। फिल्म 'आत्मा' को सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement