Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. अब इस तारीख को स्क्रीन पर दिखेंगे सैफ अली खान के लाडले, खुशी कपूर के साथ होगा डेब्यू, ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म

अब इस तारीख को स्क्रीन पर दिखेंगे सैफ अली खान के लाडले, खुशी कपूर के साथ होगा डेब्यू, ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। ये फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के गाने भी बीते रोज रिलीज हुए हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 20, 2025 04:34 pm IST, Updated : Feb 20, 2025 04:34 pm IST
Ibrahim Ali Khan And Khushi Kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान नेटफ्लिक्स फिल्म 'नादानियां' में बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ डेब्यू कर रहे हैं। अब इस फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी गई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर ने एक वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,  'कुछ कुछ होता है ऐसी नादानियां देख कर। नादानियां देखें, 7 मार्च से, केवल नेटफ्लिक्स पर।' दोनों की ये फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। अब देखना होगा कि इब्राहिम अली खान का इस फिल्म के जरिए डेब्यू कैसा रहता है। 

खुशी कपूर की पिट गई पहली 2 फिल्में

सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान की ये डेब्यू फिल्म है। लेकिन खुशी कपूर इससे पहले 2 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि खुशी कपूर की ये दोनों ही फिल्में कोई खास पहचान नहीं दिला पाईं हैं। खुशी कपूर ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई स्टारकिड्स से सजी फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म कोई खास नहीं चली और काफी आलोचनाओं से घरी रही। फिल्म की कहानी भी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और फिल्म डब्बा गोल हो गई। इसके बाद खुशी कपूर ने बड़े पर्दे पर फिल्म करने का मन बनाया। बीते दिनों आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म 'लवयापा' में नजर आई थीं। बीते 7 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म को लेकर खुशी कपूर को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि इस फिल्म के रिलीज के समय आमिर खान ने भी खूब जोर लगाया और बॉलीवुड के सितारों ने भी खूब तारीफ की। लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। अब खुशी कपूर की ये तीसरी फिल्म रहने वाली है। फिल्म नादानियां में इब्राहिम अली खान पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगे। 

लोगों को पसंद आया गाना

नादानियां फिल्म के गाने 'गलतफेहमियां' ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। यह गाना अपने रिश्ते में गलतफहमियों से जूझ रहे एक युवा जोड़े की भावनात्मक उथल-पुथल को दर्शाता है। जिसमें इब्राहिम और खुशी ने दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी है। प्रतिभाशाली जोड़ी सचिन-जिगर द्वारा रचित इस गाने में तुषार जोशी, मधुबंती बागची और सचिन-जिगर की भावपूर्ण आवाजें हैं। जबकि बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। प्रशंसक विशेष रूप से इब्राहिम की अपने पिता सैफ अली खान से मिलती-जुलती शक्ल के प्रति आकर्षित हुए हैं, क्योंकि उनकी रोमांटिक अभिव्यक्तियां बॉलीवुड स्टार की तरह दिखती हैं। इस बीच खुशी कपूर अपनी शानदार स्क्रीन उपस्थिति से प्रभावित करती हैं उनकी तुलना उनकी महान मां श्रीदेवी से की जाती है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement