ट्विंकल खन्ना और काजोल इन दिनों अपने शो 'टू मच' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद या फिर रिलेशनशिप में होने के बाद फिजिकल चीटिंग एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में ट्विंकल और काजोल के साथ बात करने के लिए अनन्या पांडे और फराह खान पहुंची थीं। यहां ट्विंकल ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ ही फिजिकल चीटिंग और आसान हो जाती है। ट्विंकल के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें चीटिंग को नॉर्मलाइज करने को लेकर काफी ट्रोल किया है। हालांकि काजोल ने इसको लेकर असहमति जताई जिसको लेकर उन्हें तारीफें भी मिली हैं।
अनन्या पांडे ने भी जताई सहमति
ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'बड़े लोग ज्यादा बेहतर होते हैं, बहुत अभ्यास होता है।' काजोल ने इस बात से असहमति जताई और कहा, 'मुझे लगता है कि युवा लोग अपनी जिंदगी और अफेयर्स के बारे में सब कुछ छिपाने में ज्यादा बेहतर होते हैं। हालांकि, अनन्या का मानना था कि सोशल मीडिया की वजह से सब कुछ वैसे भी सामने आ ही जाता है। आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा तेजी से अपने पार्टनर बदल लेते हैं। ट्विंकल जहां इस बात से सहमत थीं, वहीं फराह, काजोल और अनन्या इस बात से असहमत थीं। ट्विंकल ने कहा, यह अच्छी बात है क्योंकि हमारे जमाने में ऐसा होता था, लोग क्या कहेंगे? हम ऐसा नहीं कर सकते।' वे तेजी से अपने पार्टनर बदल रहे हैं, और मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है। अनन्या पांडे ने कहा कि लोग हमेशा से अपने पार्टनर बदलते रहे हैं। पहले, यह थोड़ा शांत था। ट्विंकल ने आगे कहा कि उनके लिए यह बहुत आसान है क्योंकि उनके पास कोई बोझ नहीं है। वे कहते हैं, 'यह काम नहीं कर रहा है। चलो जल्दी से आगे बढ़ते हैं।'
लोगों ने किया ट्रोल
ट्विंकल खन्ना के इस बयान को लेकर लोगों ने खूब ट्रोल किया है। साथ ही लोगों ने कहा कि ट्विंकल खन्ना चीटिंग को लेकर नॉर्मलाइज कर रही हैं। वहीं काजोल ने इसको लेकर असहमति जताई थी और लोगों ने इसकी तारीफ भी है।
ये भी पढ़ें- अब पुलिस तक पहुंची अमाल मलिक और फरहाना भट्ट की लड़ाई? सामने आया लीगल नोटिस, टैरेरिस्ट बयान पर मचा हंगामा