Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर संदीप आनंद हो रहे अपनी पत्नी से अलग, कहा- मां-बाप के दबाव में की थी शादी

'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर संदीप आनंद हो रहे अपनी पत्नी से अलग, कहा- मां-बाप के दबाव में की थी शादी

'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर संदीप आनंद ने तलाक के लिए अर्ज़ी दायर कर दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 25, 2019 05:38 pm IST, Updated : Jan 25, 2019 05:38 pm IST
Bhabi Ji Ghar Par Hain actor Sandeep Anand filed for divorce- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Bhabi Ji Ghar Par Hain actor Sandeep Anand filed for divorce

हाल ही में खबर आई थी कि 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी यानि शुभांगी आत्रे और उनके पति के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे, हालांकि उन्होंने इन खबरों को खारिज किया था। अब इसी सीरियल के एक एक्टर ने तलाक के लिए फाइल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप आनंद ने तलाक के लिए फाइल कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला उनका है, हालांकि उनकी पत्नी उनसे अलग नहीं होना चाहतीं। दोनों की शादी 2012 में हुई थी।

संदीप ने कहा- ''आज के समय में मेट्रो शहर में रिश्ते नहीं चल रहे। मैं मुंबई 2006 में आया था। थिएटर एक्सपीरियंस की वजह से मुझे कुछ शो मिल गए थे। जल्द ही अपने पेरेंट्स के दबाव में मैंने शादी कर ली थी। मैंने उस लड़की से शादी की जिससे मैं प्यार नहीं करता था। जल्द मुझे पता चला कि हम बहुत अलग हैं। वो छोट शहर से है, जबकि मैं मुंबई में रहता हूं। अलग कल्चर और सोसाइटी! लेकिन मुझपर कुछ ज़िम्मेदारियां थीं, इसलिए मैंने निभाने की कोशिश की। मैंने शादी में अपनी ज़िंदगी के सात साल दिए। मैंने इस रिश्ते को चलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन चल नहीं पाया। हां, हमने तलाक के लिए फाइल कर दिया है। एक साल से हम अलग हैं। हम दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।''

दोनों का एक बेटा है जो अभी संदीप की पत्नी के साथ रहता है। संदीप ने  "May I Come in Madam?" में लीड रोल प्ले किया था।

Also Read:

Manikarnika Movie Review: डेब्यू डायरेक्टर के तौर पर महान फिल्म बनाने से चूक गईं कंगना रनौत

Thackeray Movie Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कंधों पर टिकी है पूरी फिल्म, बाल ठाकरे का बेबाक अंदाज आया नजर

आमिर खान की फिल्म 'रुबरू रोशनी' गणतंत्र दिवस के मौके पर 7 भाषाओं में होगी रिलीज़

 

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement