Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शादी के बंधन में बंधने वाली है 'भूल भुलैया 3' की कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल, कौन होगा दूल्हा?

शादी के बंधन में बंधने वाली है 'भूल भुलैया 3' की कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल, कौन होगा दूल्हा?

'भूल भुलैया 3' के मशहूर गाने आमी जे तोमार सुधु जे तोमार के लिए माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को कोरियोग्राफ करने दीक्षा नागपाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। यहां जानें कौन है उनका जीवनसाथी?

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 22, 2024 06:02 pm IST, Updated : Nov 22, 2024 07:43 pm IST
Diksha Nagpal, Kinshuk Vaidya- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दीक्षा नागपाल और किंशुक वैद्य

गणेश आचार्य के साथ असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी दीक्षा नागपाल किसी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। भारत में 21 दिनों के भीतर 239 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के बेहतरीन और सुपरहिट गाने आमी जे तोमार सुधु जे तोमार के लिए माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को कोरियोग्राफ करने वाली दीक्षा नागपाल अब अपनी शादी की वजह से चर्चा में हैं। वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनका होने वाला पति कौन है?

कौन है दीक्षा नागपाल के पति?

क्या आपको शो 'शाका लाका बूम बूम' याद है, जिसमें संजू की जादुई पेंसिल ने हमारे बचपन को शानदार बना दिया था? टीवी शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य बड़े हो गए हैं और अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। आज, 22 नवंबर को अभिनेता अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी करने जा रहे हैं। उनकी हल्दी और संगीत की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किंशुक वैद्य और दीक्षा नपगल ने बताया कि उनकी शादी का जश्न अलीबाग में मनाया जा रहा है।

शाका लाका बूम बूम के संजू लेंगे सात फेरे

हालांकि किंशुक वैद्य ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं की है, लेकिन कपल के दोस्तों ने हल्दी और संगीत समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं और दीक्षा नपगल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी की एक तस्वीर जरूर शेयर की। जानकारी के लिए बता दें कि किंशुक और दीक्षा ने इस साल अगस्त में सगाई की थी। 'शाका लाका बूम बूम' अभिनेता ने पहले ही अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया दिया था।

किंशुक-दीक्षा की पहली मुलाकात

'शाका लाका बूम बूम' के किंशुक वैद्य कोरियोग्राफर दीक्षा से 2015 में काम के सिलसिले में मिले थे। एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट करने के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'समय के साथ, हमें एहसास हुआ कि लाइफ को लेकर हमारा दृष्टिकोण एक जैसे हैं जो किसी भी रिश्ते के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। तभी हमरी दोस्ती प्यार में बदल गई और हमने अपनी सगाई की तारीख तय कर ली।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement