Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बिग बॉस 19' में पलट गया पूरा खेला, टॉप 5 में 4 लड़के और बस एक लड़की, 100 झूठ के बाद भी तान्या मित्तल लिस्ट से बाहर

'बिग बॉस 19' में पलट गया पूरा खेला, टॉप 5 में 4 लड़के और बस एक लड़की, 100 झूठ के बाद भी तान्या मित्तल लिस्ट से बाहर

'बिग बॉस 19' के टॉप 5 कंटेस्टेंट की ताजा रैंकिंग सामने आ गई है। इस लिस्ट में सिर्फ चार लड़कों और एक लड़की को जगह मिली है। तान्या मित्तल और मालती चहर भी शामिल नहीं हैं। लिस्ट में कौन-कौन है जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 20, 2025 04:45 pm IST, Updated : Oct 20, 2025 04:45 pm IST
bigg boss 19- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM BIGG BOSS 19 बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट।

‘बिग बॉस 19’ के आठवें हफ्ते की ताजा रैंकिंग ने घर के अंदर मची हलचल को और भी बढ़ा दिया है। शो के इस पड़ाव पर जहां अंदरूनी ड्रामा जोरों पर है, वहीं कंटेस्टेंट्स के बीच प्रतिस्पर्धा भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आठवें हफ्ते के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार एक कंटेस्टेंट लगातार टॉप पोजिशन पर कब्जा बनाए हुए है और बाकी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ रहा है, जिनमें से कई को पहले इस सीजन के मजबूत दावेदार माना जा रहा था। इस रैंकिंग ने एक बार फिर से चर्चा छेड़ दी है कि कौन फाइनल में पहुंचने के लिए सबसे मजबूत दावेदार है और कौन अपने गेम में पीछे हट सकता है।

कौन है सबसे लोकप्रिय?

हाल के आंकड़ों के मुताबिक अभिषेक बजाज इस सीजन के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट बन चुके हैं। वह लगातार नंबर एक की पोजिशन पर हैं और फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उनके बाद बसीर अली दूसरे नंबर पर बने हुए हैं, जो खुद भी घर के अंदर एक दमदार खिलाड़ी के तौर पर उभर रहे हैं। तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट हैं, जिनका खेल और स्वभाव दर्शकों को खूब भा रहा है। चौथे और पांचवें स्थान पर गौरव खन्ना और अमल मलिक हैं। ये पांच कंटेस्टेंट इस सीजन के टॉप-5 में शामिल हो चुके हैं और अब फिनाले तक पहुंचने की राह पर हैं।

यहां देखें पोस्ट

इस फीमेल कंटेस्टेंट का गेम लोगों को आ रहा पसंद

फरहाना भट्ट का गेम काफी चर्चा में है। खासकर एक लेटर-टास्क के दौरान उनके द्वारा निभाई गई भूमिका ने उन्हें दर्शकों के दिल में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। उस टास्क में फटे हुए लेटर से जुड़ा विवाद उनके दृढ़ और निर्भीक स्वभाव को उजागर करता है, जिससे वह दर्शकों की नज़र में फिनाले की दावेदार बन गई हैं। उनका गेमप्ले दिखाता है कि वे दबाव में भी शांत और चालाक रहती हैं, जो इस तरह के प्रतियोगी शो में बेहद महत्वपूर्ण है।

कैसा रहा अभिषेक का करियर?

वहीं, अभिषेक बजाज की बात करें तो वह भारतीय टेलीविजन और फिल्मों दोनों में जाना-पहचाना नाम हैं। मॉडलिंग से शुरूआत करने वाले अभिषेक ने टीवी पर ‘दिल देके देखो’, ‘एक ननद की खुशियों की चाबी…मेरी भाभी’ और ‘परवरिश’ जैसे शोज से अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है, जहां उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और लुक को खूब सराहा गया।

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ही नहीं, ये स्टार कपल भी अपने न्यू बॉर्न बेबी संग पहली बार मना रहे हैप्पी वाली दिवाली

 दिवाली की तैयारियों के बीच फूलने लगी भारती सिंह की सांस, दूसरी प्रेग्नेंसी में हुआ ऐसा हाल, एक्ट्रेस ने दी अपडेट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement