भारती सिंह ने हाल ही में अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशी फैंस के साथ शेयर की है। वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। भारती और उनके पति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए लाइफ की हर अपडेट देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग साझा किया, जिसमें उन्होंने दिवाली की तैयारियों की झलक दिखाई और कई दिलचस्प बातें बताईं। इसके साथ ही उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान के अनुभव और अपनी हेल्थ अपडेट भी साझा की है।
भारती ने की दिवाली की तैयारी
त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और टीवी के कई सितारे अपनी दिवाली की तैयारियों के बारे में बात कर रहे हैं। भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने घर को कैसे खूबसूरती से सजाया है। डेकोरेटिव लाइटिंग, फूलों और दीयों से लेकर हर चीज का खास इंतजाम किया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा कीं। फैंस ने उनकी सजावट की खूब तारीफ की।
अगली दिवाली से पहले भारती बनेंगी मां
दिवाली के मौके पर भारती ने यह भी बताया, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अगली दिवाली तक मेरा एक और बच्चा होगा। मैं उम्मीद करती हूं कि वह बेटी होगी। मेरा मतलब है, जब तक बच्चा स्वस्थ और खुशहाल है, मैं खुश रहूंगी, लेकिन सच कहूं तो मैं बेटी चाहती हूं। कल्पना कीजिए गोला शेरवानी पहने और बच्ची लहंगा या पंजाबी सूट पहने। मैं बहुत उत्साहित हूं और बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'
कैसी है भारती की तबीयत?
भारती ने यह भी बताया कि दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें अक्सर सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि क्या किसी और को भी गर्भावस्था के दौरान ऐसा अनुभव होता है। इसके बाद उन्होंने साझा किया कि दूसरे बच्चे की उम्मीद के दौरान उनका कैसा अनुभव रहा। उन्होंने कहा, 'मैं जब खरीदारी करने गई थी तो मुझे जानने वाले सभी लोगों ने प्रेग्नेंट होने की बधाई दी। मुझे थोड़ा शर्मिंदगी भी हुई, लेकिन साथ ही बहुत खुशी और धन्य महसूस किया कि सभी मुझे बधाई दे रहे थे।'
ये भी पढ़ें: दूध सी सफेद हसीना का दीवाना हो गया था दाऊद इब्राहिम, मजनू बनकर करता था पीछा, फिर रातों-रात छूमंतर हुई एक्ट्रेस