Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस को फैन्स बुलाते हैं शेरनी, बीमारी में भी नहीं छोड़ी मॉडलिंग, पोज देख नहीं होगा यकीन

कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस को फैन्स बुलाते हैं शेरनी, बीमारी में भी नहीं छोड़ी मॉडलिंग, पोज देख नहीं होगा यकीन

हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। कैंसर से जूझने के बाद भी हिना खान ने ग्लैमर की दुनिया से नाता नहीं तोड़ा है और अक्सर ही मॉडलिंग करते नजर आती रहती हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 21, 2025 07:12 am IST, Updated : Mar 21, 2025 07:12 am IST
Hina Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हिना खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। टीवी की सुपरस्टार और कई फिल्मों में काम कर चुकी हिना खान कैंसर से लड़ते हुए भी मॉडलिंग में अपना जलवा दिखाती रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने पैपराजी को पोज दिए हैं। हिना खान के पोज देखकर फैन्स उन्हें शेरनी बुला रहे हैं। हिना ने हाल ही में मदीना पहुंचकर उमराह किया था। जिसकी तस्वीरें खुद हिना खान ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में हिना बुरखे में प्रेयर करती नजर आईं थीं. बता दें कि हिना खान ने कुछ समय पहले कैंसर की जानकारी दी थी। अब कैंसर का इलाज करा रहीं हिना खान ग्लैमर की दुनिया की दूर नहीं है। अक्सर ही हिना खान मॉडलिंग ईवेंट से लेकर रियालिटी शो  में हिस्सा लेती नजर आती रहती हैं। 

टीवी की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं हिना खान

बता दें कि हिना खान टीवी की दुनिया की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं। हिना ने अब तक 2 दर्जन से ज्यादा सीरियल्स में काम किया है। जिनमें से हिना के कई किरदार घर-घर में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। हिना खान ने साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत 'मस्तान खान' नाम के सीरियल से की थी। इसके बाद नाग और नागिन में भी काम किया। लेकिन साल 2007 में प्रीमियर हुए सीरियल 'कायामठ' ने हिना खान को पहचान दिलाई। इसके बाद हिना ने 'बड़ी दूर से आए हैं' में काम किया था। इसके बाद हिना खान टीवी की दुनिया की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन गईं। अब तक हिना खान ने 2 दर्जन से ज्यादा सीरियल्स में काम किया है। साथ ही कई फिल्मों में भी हिना खान ने अहम किरदार निभाया है। रियालिटी शोज में भी हिना खान का जलवा रहा है। हिना ने बिग बॉस जैसे रियालिटी शो में भी अपनी धाकड़ पर्सनालिटी का परिचय दिया था। 

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान

बता दें कि हिना खान बीते कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। बीते साल 2024 में हिना ने इसकी जानकारी दी थी। हिना खान ने कैंसर की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था, 'बीते 15-20 दिन मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन रहे हैं। इन दिनों में मुझे फिजिकली और मेंटली दोनों तरह के चैंलेंजेस का सामना करना पड़ा। मैं कैंसर से जूझ रही हूं और इसका इलाज ले रही हूं। मैं अपनी जिंदगी में सकारात्मक विचारों के प्रवाह पर काम करना चाहती हूं। मैं इससे लड़ रही हूं और जीत की उम्मीद है।' बता दें कि हिना खान के कैंसर की जानकारी मिलते ही उनके फैन्स भी काफी दुखी हो गए थे। हिना खान के जल्द ही स्वस्थ होने के लिए दुआएं भी फैन्स ने की थीं। 

कैंसर से जूझते हुए भी मॉडलिंग में जलवा

बता दें कि हिना खान भले ही कैंसर से जंग लड़ रही हैं और कीमोथैरेपी के दौर में भी ग्लैमर की दुनिया का दामन नहीं छोड़ा है। अभी भी हिना अक्सर कई तरह के ईवेंट्स में नजर आती रहती हैं। हिना कैंसर से लड़ने के दौरान ही कई फैशन शो में हिस्सा ले चुकी हैं। साथ ही अपनी मॉडलिंग से भी लोगों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में हिना मदीना पहुंची थीं और यहां से उमराह की तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर की थीं। फैन्स ने भी हिना के जल्द ही ठीक होने की दुआएं भी की थीं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement