'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत मायरा और अरमान के डांस कॉम्पिटिशन के लिए स्टेज पर परफॉर्म करने से होती है। हालांकि, उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर परफॉर्म करने का चैलेंज दिया जाता है। अपने परफॉर्मेंस के दौरान मायरा दो बार फिसल जाती है और बाद में वाणी को हारने के लिए जल्दी से संभल जाती है। वह अपनी परफॉर्मेंस खत्म करती है, जिसके बाद सभी उसकी तारीफ करते हैं। वहीं, अरमान-अभिरा के बीच मायरा और वाणी को लेकर बहस भी देखने को मिलती है, जिसके कारण पोद्दार हाउस में एक बार फिर बड़ा धमाका होने वाला है।
वाणी को मिला पिता की मौत का सबूत
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपने 8 साल के लीप को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है, जिसके बाद अरमान और अभिरा एक बार फिर अलग हो जाएंगे। कहानी में लीप के पहले देखने को मिलता है कि वाणी, जो रजत और अनीता को अपने बारे में बता रही है और खुशी-खुशी अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रही है वह अपनी मां की इच्छा पूरी करने के बाद अभिरा को मायरा के सामने मां कह देती है। बाद में उसे एक पेन ड्राइव मिलती है और वह मान लेती है कि यह अरमान की है। वह इसे चेक करने के लिए पास में एक लैपटॉप ढूंढती है और उस पर मेहर और उसके पिता की ऑडियो सुनकर डर जाती है।
वाणी पर गुस्सा होगी विद्या
हालांकि, इससे पहले कि वह कुछ कर पाती या फिर अरमान और अभिरा को मेहर का सच बताती पाती। इसके पहले विद्या उसे बैकस्टेज ढूंढ लेती है और उस पर चिल्लाने लगती है। विद्या, वाणी को लैपटॉप से दूर खींच लेती है और उस पर चिल्लाने लगती है कि वह परिवार के बीच कैसे आ रही है। वह उसे सबसे दूर रहने के लिए कहती है और जब वाणी अपनी दादी को फोन करने की कोशिश करती है तो वह और गुस्सा हो जाती है और कहती है कि वे परिवार के सदस्य नहीं हैं। मेहर, जो यह सब देख रही थी। उसी दौरान बीच में आती है और विद्या को जाने के लिए कहती है। यह कहते हुए कि वह वाणी से निपटेगी और उसे यहां से ले जाएगी।
ये भी पढे़ं-
न 'भारत एक खोज' - न 'विक्रम-बेताल', 34 साल पहले इस शो का था अलग ही जलवा, IMDb पर मिली 9.3 रेटिंग
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में तुलसी होगी विधवा? मिहिर की मौत से मचेगा कोहराम