दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर कमेंट के बाद गुरु रंधावा ने डिलीट किया X अकाउंट, जानें क्या बोले थे सिंगर?
दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर कमेंट के बाद गुरु रंधावा ने डिलीट किया X अकाउंट, जानें क्या बोले थे सिंगर?
Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 27, 2025 12:55 pm IST, Updated : Jun 27, 2025 12:59 pm IST
Image Source : Instagram
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें उन्होंने अपने देश के सम्मान को बरकरार रखने की बात कही थी। अब इस प्रतिक्रिया के बाद गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया है। हाल ही में गुरु रंधावा ने 'सरदार जी 3' कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, '(लाख परदेसी होई। अपना देश नहीं भांडी दा। जेहरे मुल्क दा खाये उस दा बुरा नहीं मांगी दा।) जिसका मतलब है, भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय न हो लेकिन आप यहीं पैदा हुए हैं कृपया इसे याद रखें। इस देश ने महान कलाकार बनाए हैं और हम सभी को इस पर गर्व है। कृपया उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं। बस एक सलाह है। अब फिर से विवाद शुरू न करें और भारतीयों को बरगलाना शुरू न करें। पीआर कलाकार से बड़ा है।'
Image Source : Instagram
दरअसल दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' इन दिनों अपनी स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी काम किया है। जिसका भारत में विरोध हो रहा है और यहां फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
Image Source : Instagram
हालांकि इस फिल्म के मेकर्स ने इसे भारत के बाहर विदेशों में रिलीज करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के भी कई सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर रोष है और उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट में दर्शक बर्दाश्त नहीं करना चाहते।
Image Source : Instagram
जिसके बाद भारत में इस फिल्म के रिलीज पर बैन की मांग उठने लगी थी। अब मेकर्स ने इस फिल्म को केवल विदेशों में रिलीज करने का फैसला लिया है। बता दें इस फिल्म को लेकर हो रहे विरोध में केवल आम पब्लिक ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया के सितारे भी शामिल हैं।
Image Source : Instagram
इससे पहले मीका सिंह ने भी इस फिल्म का विरोध करते हुए एक लंबा चौंड़ा पोस्ट लिखा था। इसके साथ ही हाल ही में बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर ने भी इसकी आलोचना की है।
Image Source : Instagram
लेकिन इसके बाद भी मेकर्स ने इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर भी दिलजीत लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं।
Image Source : Instagram
गुरु रंधावा के इस कमेंट को काफी सपोर्ट भी मिला था और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसका पोस्ट भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।