साल 2024 में कई शानदार फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स पर आई विजय सेतुपति की सस्पेंस-थ्रिलर ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तहलका मचा दिया। ये फिल्म ओटीटी और सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई थी।
Image Source : Instagram
भारत में जब सस्पेंस-थ्रिलर की बात होती है तो 'दृश्यम' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों का जिक्र सबसे पहले होता है, लेकिन ओटीटी पर एक ऐसी फिल्म है, जिसके चर्चे विदेशों में भी खूब हुए हैं। फिल्म को आईएमडीबी ने 8.5 रेटिंग दी है। फिल्म की कहानी के अंदर कई कहानियां हैं जो आपको हर सीन के बाद हैरान कर देगी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। साथ ही यह ओटीटी पर रिलीज होने के बाद 3 हफ्ते ट्रेंड में थी।
Image Source : X
हम जिस धांसू साउथ फिल्म की बात कर रहे हैं। उसका नाम 'महाराजा' है। अपनी बेहतरीन कहानी से लोगों का दिल जीतने वाली इस फिल्म का सस्पेंस देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। वहीं विजय सेतुपति का इसमें एक अलग ही एक्शन लुक देखने को मिला था जो शायद ही अब कोई कभी भूल पाएगा।
Image Source : Instagram
फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे चीन में भी रिलीज किया। चीन में इसका टाइटल 'Yin Guo Bao Ying' था। मेगा रिलीज से पहले इसका कुछ जगहों पर प्रीव्यू हुआ था जहां इसकी कहानी और स्टार कास्ट की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म ने स्पेशल स्क्रीनिंग से ही 2 करोड़ कमा लिए थे। इसे चीन में 8.7 रेटिंग मिली है जो बीते कुछ सालों में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की रेटिंग से ज्यादा है। 'महाराजा' की खास बात यह थी कि इसकी धांसू कहानी और लीड किरदारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे इंडिया की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर बना दिया है।
Image Source : Instagram
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' 14 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तब 110 करोड़ रुपये कमाए थे। लीड एक्टर की गिनती अब ग्लोबल स्टार में होती है जो उसके लिए बुत बड़ी बात है। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नटराज ने अहम रोल निभाया है। फिल्म को निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया है।
Image Source : Instagram
'महाराजा' एक तमिल फिल्म है जो अन्य भाषाओ में भी रिलीज हुई। फिल्म की कहानी एक नाई की जिंदगी के इर्द-गिर्ध घूमती है जो डस्टबिन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने पुलिस स्टेशन जाता है। मगर जब पुलिसवालों को इसके पीछे की वजह पता चलती है तो वो हैरान रह जाते हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स में कई राज खुलते हैं, जिसे जानने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। इस फिल्म में विलेन अनुराग कश्यप बने थे।
Image Source : Instagram
'महाराजा' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जो कि फिल्म के 25 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले लगभग चार गुना था। फिल्म में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप के अलावा ममता मोहनदास और नटराज सुब्रमण्यन भी लीड रोल में हैं।