खाना खाने के बाद सिर्फ 10 मिनट के वॉक से भी मिलते हैं कई गजब के फायदे, जानें कौन सी बीमारियां होती हैं दूर
खाना खाने के बाद सिर्फ 10 मिनट के वॉक से भी मिलते हैं कई गजब के फायदे, जानें कौन सी बीमारियां होती हैं दूर
Written By: Poonam Yadav@R154Poonam
Published : Nov 19, 2025 07:21 pm IST, Updated : Nov 19, 2025 07:29 pm IST
Image Source : unsplash
रात का खाना खाने के बाद वॉक करना एक बेसिक हेल्थ-बूस्टिंग आदत है जिसे बहुत से लोग कम आंकते हैं। लेकिन, यह सच है कि डिनर के बाद थोड़ी देर टहलने से सिर्फ वजन ही कम नहीं होता है बल्कि सेहत को अन्य काई फायदे मिलते हैं। चलिए जानते हैं वो फायदे कौन से हैं:
Image Source : unsplash
ब्लड शुगर होता है कंट्रोल: खाना खाने के बाद वॉक करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चलने से बड़े मसल ग्रुप एक्टिवेट होते हैं, जिससे वे एनर्जी बनाने के लिए ग्लूकोज का इस्तेमाल करते हैं। खाना खाने के बाद थोड़ी देर टहलने से ब्लड शुगर लेवल 30% तक कम हो सकता है, जिससे इंसुलिन रेजिस्टेंस और डायबिटीज को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है।
Image Source : freepik
डाइजेशन होता है बेहतर: खाना खाने के बाद 10 मिनट वॉक करने से पेट और आंतों की मूवमेंट शुरू होती है, जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम खाना तेज़ी से पचाता है। दरअसल, खाना खाने के बाद वॉक करने से डाइजेशन प्रोसेस शुरू होता है, जिससे खाना बेहतर तरीके से मूवमेंट होता है और न्यूट्रिएंट्स बेहतर तरीके से एब्जॉर्प्शन होते हैं और पूरे डाइजेस्टिव सिस्टम का फंक्शन बेहतर होता है।
Image Source : freepik
ब्लोटिंग होती है कम : खाना खाने के बाद 10 मिनट तक चलने से ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती है। वॉक उनको काफी राहत देती है जिन्हें इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, या बार-बार ब्लोटिंग की समस्या होती है।
Image Source : unsplash
ट्राइग्लिसराइड होता है कंट्रोल: खाना खाने से ट्राइग्लिसराइड लेवल बढ़ जाता है, जो दिल की सेहत और ब्लड वेसल के फंक्शन को नुकसान पहुंचाता है। वॉक करने से सर्कुलेटिंग फैट को एनर्जी में बदलता है, जिससे आर्टरी की दीवारों पर उनका जमाव कम होता है। जो लोग रेगुलर खाना खाने के बाद चलते हैं, उनका कोलेस्ट्रॉल प्रोफ़ाइल बेहतर होता है और प्लाक का जमाव कम होता है।
Image Source : unsplash
नींद आती है बेहतर: खाना खाने के बाद चलने से नींद की क्वालिटी बेहतर होती है, क्योंकि इससे एक रिलैक्सिंग इफ़ेक्ट पैदा होता है जिससे लोगों को जल्दी नींद आने में मदद मिलती है।