Written By: Vanshika Saxena Updated on: April 23, 2025 23:21 IST
Image Source : Meta AI
क्या आप जानते हैं कि किडनी में पथरी क्यों हो जाती है? अगर आप किडनी स्टोन की समस्या से बचना चाहते हैं, तो आपको इस समस्या के पैदा होने के पीछे छिपे कुछ कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
Image Source : Freepik
क्या आप दिन भर में पानी की सही मात्रा नहीं पीते हैं? हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपकी इस लापरवाही की वजह से आपकी किडनी की सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पानी की कमी किडनी में पथरी का मुख्य कारण साबित हो सकती है।
Image Source : Freepik
क्या आप ज्यादा सोडियम या फिर नमक की मात्रा कंज्यूम करते हैं? सोडियम रिच डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से आपकी बॉडी में कैल्शियम की मात्रा बढ़ सकती है, जिसके कारण किडनी स्टोन की समस्या होने की संभावना कई गुना बढ़ सकती है।
Image Source : Freepik
अगर आप पथरी की समस्या की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो आपको ऑक्सालेट से भरपूर खाने-पीने की चीजों को ज्यादा कंज्यूम करने से बचना चाहिए। आपको ऑक्सालेट रिच पालक, रास्पबेरी और चॉकलेट जैसी चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
Image Source : Meta AI
अगर आप किडनी स्टोन की समस्या का शिकार नहीं बनना चाहते, तो आपको अपने लाइफस्टाइल और डाइट प्लान को सुधारने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।