बालों का टूटना हो जाएगा बंद, बस इन 2 चीजों को मिक्स कर लगाएं
बालों का टूटना हो जाएगा बंद, बस इन 2 चीजों को मिक्स कर लगाएं
Written By: Vanshika Saxena
Published : Dec 13, 2025 08:29 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 08:29 pm IST
Image Source : Unsplash
सर्दियों के मौसम में बाल टूटने की समस्या काफी बढ़ जाती है। अगर आप भी नेचुरली अपने बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर हेयर फॉल प्रॉब्लम को गुड बाय कहना चाहते हैं, तो आपको औषधीय गुणों से भरपूर इस हेयर पैक को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना लेना चाहिए।
Image Source : FREEPIK
घर पर हेयर पैक बनाने के लिए आपको एक पके हुए केले और एक स्पून शहद की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक कटोरी में केले को अच्छी तरह से मैश कर स्मूद पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब इसी कटोरी में शहद डालिए। आपको इन दोनों केमिकल फ्री चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है।
Image Source : FREEPIK
आपको इस हेयर पैक को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाना है। अब अपने सिर को तौलिए या फिर शावर कैप से ढक लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए 15 से 20 मिनट तक इस हेयर पैक को लगाए रखें। इसके बाद आप सिर से तौलिया हटाकर गुनगुने पानी से हेयर वॉश कर सकते हैं।
Image Source : FREEPIK
शहद और केले के मिश्रण में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को पोषण और मजबूती देने में कारगर साबित हो सकते हैं। इस हेयर पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार यूज करें और हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाएं। महज एक ही महीने में आपको पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
Image Source : FREEPIK
रूखे और बेजान बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए इस हेयर पैक को यूज किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप शहद और केले के इस मिश्रण को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।