Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. धर्म
  4. Feng Shui Tips: फेंगशुई से जान लें घर में फर्नीचर रखने के लिए सही जगह, हमेशा बनी रहेगी परिवार में सुख-समृद्धि

Feng Shui Tips: फेंगशुई से जान लें घर में फर्नीचर रखने के लिए सही जगह, हमेशा बनी रहेगी परिवार में सुख-समृद्धि

Arti Azad Written By: Arti Azad @Azadkeekalamse Published : Dec 13, 2025 01:52 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 01:52 pm IST
  • फेंगशुई के अनुसार, हमारे आसपास रखी चीजें, खासकर फर्नीचर, जीवन में सुख, शांति और आर्थिक समृद्धि को सीधे प्रभावित करते हैं। अगर फेंगशुई के अनुसार फर्नीचर की सही दिशा, रंग और बनावट का ध्यान रखा जाए, तो न सिर्फ घर का माहौल बेहतर होता है बल्कि तरक्की के रास्ते भी खुल सकते हैं। फर्नीचर से जुड़े ऐसे ही कुछ अहम फेंगशुई नियम हैं, जिन्हें अपनाकर जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है।
    Image Source : Freepik
    फेंगशुई के अनुसार, हमारे आसपास रखी चीजें, खासकर फर्नीचर, जीवन में सुख, शांति और आर्थिक समृद्धि को सीधे प्रभावित करते हैं। अगर फेंगशुई के अनुसार फर्नीचर की सही दिशा, रंग और बनावट का ध्यान रखा जाए, तो न सिर्फ घर का माहौल बेहतर होता है बल्कि तरक्की के रास्ते भी खुल सकते हैं। फर्नीचर से जुड़े ऐसे ही कुछ अहम फेंगशुई नियम हैं, जिन्हें अपनाकर जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है।
  • वुडन फ्रेम का सही इस्तेमाल: फेंगशुई के अनुसार घर में परिवार की फोटो लकड़ी के फ्रेम में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। खासतौर पर इस फोटो को घर की पूर्व दिशा की दीवार पर लगाने से पारिवारिक सुख, आपसी तालमेल और खुशहाली बढ़ती है। लकड़ी का फ्रेम सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और रिश्तों में मजबूती लाता है।
    Image Source : Freepik
    वुडन फ्रेम का सही इस्तेमाल: फेंगशुई के अनुसार घर में परिवार की फोटो लकड़ी के फ्रेम में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। खासतौर पर इस फोटो को घर की पूर्व दिशा की दीवार पर लगाने से पारिवारिक सुख, आपसी तालमेल और खुशहाली बढ़ती है। लकड़ी का फ्रेम सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और रिश्तों में मजबूती लाता है।
  • फर्नीचर की बनावट: फेंगशुई के अनुसार फर्नीचर की डिजाइन साधारण और सीधी होनी चाहिए। बहुत ज्यादा नुकीले या अजीब आकार के फर्नीचर नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सकते हैं। सरल और संतुलित बनावट वाले फर्नीचर से घर में शांति, स्थिरता और सकारात्मक माहौल बना रहता है।
    Image Source : Freepik
    फर्नीचर की बनावट: फेंगशुई के अनुसार फर्नीचर की डिजाइन साधारण और सीधी होनी चाहिए। बहुत ज्यादा नुकीले या अजीब आकार के फर्नीचर नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सकते हैं। सरल और संतुलित बनावट वाले फर्नीचर से घर में शांति, स्थिरता और सकारात्मक माहौल बना रहता है।
  • फर्नीचर रखने की सही दिशा: अगर आप बिजनेस या नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो लकड़ी से बने फर्नीचर और सजावटी सामान को घर या ऑफिस के पूर्वी हिस्से में रखें। फेंगशुई के अनुसार इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, जिससे लाभ, अवसर और सफलता के योग मजबूत होते हैं।
    Image Source : Freepik
    फर्नीचर रखने की सही दिशा: अगर आप बिजनेस या नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो लकड़ी से बने फर्नीचर और सजावटी सामान को घर या ऑफिस के पूर्वी हिस्से में रखें। फेंगशुई के अनुसार इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, जिससे लाभ, अवसर और सफलता के योग मजबूत होते हैं।
  • हल्के रंग का फर्नीचर क्यों शुभ: घर और ऑफिस में हमेशा हल्के रंग के फर्नीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। फेंगशुई मान्यताओं के अनुसार हल्के रंग सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं, जबकि बहुत गहरे रंग नकारात्मकता ला सकते हैं। हल्के फर्नीचर को उत्तर या पूर्व दिशा में और भारी फर्नीचर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है।
    Image Source : Freepik
    हल्के रंग का फर्नीचर क्यों शुभ: घर और ऑफिस में हमेशा हल्के रंग के फर्नीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। फेंगशुई मान्यताओं के अनुसार हल्के रंग सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं, जबकि बहुत गहरे रंग नकारात्मकता ला सकते हैं। हल्के फर्नीचर को उत्तर या पूर्व दिशा में और भारी फर्नीचर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है।