-
Image Source : canva
नया साल 2026 शुरू हो चुका है और हर कोई जानना चाहता है कि आने वाले महीनों में उसका भाग्य क्या मोड़ लेने वाला है। अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति के जीवन पर उसकी जन्मतिथि का गहरा प्रभाव पड़ता है। खासतौर पर जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है। मंगल से प्रभावित यह मूलांक साहस, ऊर्जा और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है। 2026 में मूलांक 9 वालों के लिए जहां नए अवसर मिलेंगे, वहीं खर्च और निवेश में सतर्कता भी बेहद जरूरी रहेगी।
-
Image Source : canva
जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक का स्वामी मंगल ग्रह है, जिसे ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। ऐसे लोग स्वभाव से साहसी, ऊर्जावान और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं। साल 2026 में इन गुणों की परीक्षा भी होगी और सही दिशा में इस्तेमाल करने पर सफलता भी मिलेगी।
-
Image Source : canva
2026 मूलांक 9 वालों के लिए जोश और बदलाव से भरा रहेगा। हालांकि, इस साल भावनाएं तेज रह सकती हैं। छोटी बातों पर गुस्सा और जल्दबाजी नुकसान पहुंचा सकती है। पुराने अधूरे मामले फिर सामने आ सकते हैं, लेकिन धैर्य से काम लेने पर उनका समाधान संभव है।
-
Image Source : pexels
करियर के लिहाज से 2026 अच्छा रहने वाला है। प्रशासन, सुरक्षा, तकनीकी क्षेत्र, खेल, मैनेजमेंट और नेतृत्व से जुड़े लोगों को खास पहचान मिल सकती है। हालांकि अहंकार और जल्द फैसले लेने से बचना होगा। सीनियर्स की सलाह और टीमवर्क से तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
-
Image Source : canva
आर्थिक रूप से यह साल मिला-जुला रह सकता है। आमदनी बनी रहेगी, लेकिन अचानक खर्च बढ़ सकते हैं। बिना सोचे-समझे निवेश, उधार देना या जोखिम भरी योजनाओं से दूरी बनाकर रखें। बजट बनाकर चलना और जरूरतों पर नियंत्रण रखना फायदेमंद रहेगा।
-
Image Source : canva
स्वास्थ्य के मामले में मूलांक 9 वालों को सतर्क रहना चाहिए। ब्लड प्रेशर, चोट लगने और जल्दबाजी में दुर्घटना का खतरा रह सकता है। तनाव और गुस्सा सेहत बिगाड़ सकता है, इसलिए योग, ध्यान और नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें।
-
Image Source : Freepik
साल 2026 में आध्यात्मिक झुकाव बढ़ेगा। दान-पुण्य और सेवा कार्यों से मानसिक शांति मिलेगी। अगर अहंकार पर नियंत्रण रखा, तो नेतृत्व की बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। मार्च और जुलाई 2026 मूलांक 9 वालों के लिए सबसे लकी महीने साबित हो सकते हैं, जब नए अवसर और बड़े फैसले सामने आएंगे।