Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: 'मां, बहन और भाई को मार डाला', थाने पहुंच कर बोला 25 साल का हत्यारा, वजह भी बताई-VIDEO

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: 'मां, बहन और भाई को मार डाला', थाने पहुंच कर बोला 25 साल का हत्यारा, वजह भी बताई-VIDEO

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। आरोपी ने घर के सदस्यों की हत्या करने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस को हत्या के वारदात की जानकारी दी।

Reported By : Kumar Sonu, Sanjay Sah Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 05, 2026 06:25 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 07:07 pm IST
जांच में जुटी पुलिस- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 25 साल के आरोपी बेटे ने अपनी ही मां, बहन और भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया है। हत्या की पीछे की वजह बताई है।

तीनों के शव कब्जे में लिए गए

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोस का हर कोई शख्स इस वारदात के बाद से सहम गया है।

थाने पहुंच कहा- परिवार के सदस्यों को मार डाला

इस पूरे वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि सोमवार शाम 5 बजे एक घटना की सूचना मिली, जिसमें यशवीर सिंह नाम का एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 25 साल है, जो मंगल बाजार इलाके का रहने वाला है। वह लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और पुलिस को बताया कि आर्थिक समस्याओं के कारण उसने अपनी मां, बहन और भाई परिवार के 3 सदस्यों को मार डाला है। 

पुलिस ने शुरू की आगे की जांच

आरोपी ने कहा कि मरने वालों में उसकी मां कविता (46 साल), बहन मेघना (24 साल) और भाई मुकुल (14 साल) हैं। यह जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत बताए गए पते पर पहुंचीं। पुलिस को जांच करने पर घर के अंदर मां, बहन और भाई के शव मिले। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अभी आगे की जांच जारी है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement