Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. धर्म
  4. Vastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, घर में आ जाएगी मुश्किल

Vastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, घर में आ जाएगी मुश्किल

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour Published : Aug 01, 2025 12:15 pm IST, Updated : Aug 01, 2025 12:15 pm IST
  • घर का वास्तु जब खराब होता है, तो उसके जीवन में परेशानी ही परेशानी आती रहती है, ऐसे में अगर आप अपने साथ ही वास्तु दोष की चीजें लेकर चल रहे हों तो यह और भी बुरा कर सकता है। जी हम बात कर रहे जेब में रखने वाले बटुए की या फिर महिलाओं के पर्स की। अगर आप इसमें कुछ ऐसी चीजें लेकर चल रहे जिससे वास्तु दोष लग सकता है तो ये आपके लिए बुरा साबित हो सकता है, ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या पर्स में नहीं रखना चाहिए...
    Image Source : Canva
    घर का वास्तु जब खराब होता है, तो उसके जीवन में परेशानी ही परेशानी आती रहती है, ऐसे में अगर आप अपने साथ ही वास्तु दोष की चीजें लेकर चल रहे हों तो यह और भी बुरा कर सकता है। जी हम बात कर रहे जेब में रखने वाले बटुए की या फिर महिलाओं के पर्स की। अगर आप इसमें कुछ ऐसी चीजें लेकर चल रहे जिससे वास्तु दोष लग सकता है तो ये आपके लिए बुरा साबित हो सकता है, ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या पर्स में नहीं रखना चाहिए...
  • कटे-फटे नोट- अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग कूल बनने के चक्कर में पुराने से पुराना गला नोट पर्स में रखते हैं और एक समय बाद वह फट जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में कभी भी कटे-फटे नोट नहीं रखने चाहिए।
    Image Source : Freepik
    कटे-फटे नोट- अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग कूल बनने के चक्कर में पुराने से पुराना गला नोट पर्स में रखते हैं और एक समय बाद वह फट जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स में कभी भी कटे-फटे नोट नहीं रखने चाहिए।
  • पुराने बिल या चाबी- पर्स में किसी भी सूरत में पुराने बिल या चाबी नहीं रखने चाहिए, इसे शुभ नहीं माना जाता है। इससे सिर्फ और सिर्फ धन हानि होती है। कहा जाता है कि पर्स में दो से अधिक कागज न रखें। पर्स में चाबी रखना भी आर्थिक तंगी और नुकसान कराता है।
    Image Source : Pexels
    पुराने बिल या चाबी- पर्स में किसी भी सूरत में पुराने बिल या चाबी नहीं रखने चाहिए, इसे शुभ नहीं माना जाता है। इससे सिर्फ और सिर्फ धन हानि होती है। कहा जाता है कि पर्स में दो से अधिक कागज न रखें। पर्स में चाबी रखना भी आर्थिक तंगी और नुकसान कराता है।
  • दवा- पर्स में दवा रखकर लोग चलते हैं कि कहीं उनकी तबियत खराब हो तो वह खा सके। अगर कहीं दूर जा रहे हैं तो यह ठीक है लेकिन रोजाना की स्थिति में यह निगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है। ऐसे में यह आपकी आर्थिक स्थिति को खराब करता है।
    Image Source : Pexels
    दवा- पर्स में दवा रखकर लोग चलते हैं कि कहीं उनकी तबियत खराब हो तो वह खा सके। अगर कहीं दूर जा रहे हैं तो यह ठीक है लेकिन रोजाना की स्थिति में यह निगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है। ऐसे में यह आपकी आर्थिक स्थिति को खराब करता है।
  • मृतकों की फोटो- अगर कोई आपका रिश्तेदार या अपना अब इस दुनिया में नहीं है, तो ऐसे लोगों की तस्वीर भी पर्स में न रखें। इससे भी जीवन में निगेटिविटी आती है और आर्थिक परेशानी खड़ी होती है।
    Image Source : Pexels
    मृतकों की फोटो- अगर कोई आपका रिश्तेदार या अपना अब इस दुनिया में नहीं है, तो ऐसे लोगों की तस्वीर भी पर्स में न रखें। इससे भी जीवन में निगेटिविटी आती है और आर्थिक परेशानी खड़ी होती है।
  • फटा पर्स- कुछ लोग पुराने और फटे पर्स साथ रखते हैं। वास्तु के हिसाब से फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए, इससे लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता और धन की कमी भी होती है।
    Image Source : Pexels
    फटा पर्स- कुछ लोग पुराने और फटे पर्स साथ रखते हैं। वास्तु के हिसाब से फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए, इससे लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता और धन की कमी भी होती है।