Monday, May 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2024: DC vs RR मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, संजू-चहल ने बड़े कीर्तिमान किए अपने नाम

IPL 2024: DC vs RR मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, संजू-चहल ने बड़े कीर्तिमान किए अपने नाम

Mohid Khan Written By: Mohid Khan Published on: May 08, 2024 12:12 IST
  • IPL 2024 DC vs RR Match: आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से बाची मारी। ये मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा और फैंस को खुब चौके-छक्के देखने को मिले। इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे भी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
    Image Source : pti
    IPL 2024 DC vs RR Match: आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से बाची मारी। ये मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा और फैंस को खुब चौके-छक्के देखने को मिले। इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे भी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
  • दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों ने 200+ रन बनाए। ये आईपीएल 2024 में 13वां मौका था, जब एक ही मैच में दोनों टीमों ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाए। वहीं, आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था जब एक सीजन में ये कारनामा इतनी बार देखने को मिला। इससे पहले साल 2023 में 12 बार एक मैच में दोनों टीमों ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
    Image Source : pti
    दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों ने 200+ रन बनाए। ये आईपीएल 2024 में 13वां मौका था, जब एक ही मैच में दोनों टीमों ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाए। वहीं, आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था जब एक सीजन में ये कारनामा इतनी बार देखने को मिला। इससे पहले साल 2023 में 12 बार एक मैच में दोनों टीमों ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
  • संजू सैमसन इस मैच में 46 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में संजू सैमसन ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। ये आईपीएल में 19वां मौका था जब संजू सैमसन ने 50 रन का आंकड़ा छुआ। इसी के साथ वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 50 रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर आ गए हैं।
    Image Source : ap
    संजू सैमसन इस मैच में 46 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में संजू सैमसन ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। ये आईपीएल में 19वां मौका था जब संजू सैमसन ने 50 रन का आंकड़ा छुआ। इसी के साथ वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 50 रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर आ गए हैं।
  • संजू सैमसन ने इस मैच के दौरान आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे किए। वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बने हैं। वहीं, वह 5वें भारतीय हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और सुरेश रैना ने ही आईपीएल में ये कारनामा किया था।
    Image Source : ap
    संजू सैमसन ने इस मैच के दौरान आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे किए। वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बने हैं। वहीं, वह 5वें भारतीय हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और सुरेश रैना ने ही आईपीएल में ये कारनामा किया था।
  • युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 1 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं। वहीं, 310 विकेट के साथ पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं।
    Image Source : pti
    युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 1 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने हैं। वहीं, 310 विकेट के साथ पीयूष चावला दूसरे नंबर पर हैं।
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 12वीं बार 200 या उससे ज्यादा का टारगेट डिफेंड करते हुए जीत अपने नाम की। खास बात ये है कि दिल्ली कैपिटल्स ने 200 या उससे ज्यादा का टारगेट डिफेंड करते हुए एक बार भी हार का सामना नहीं किया है। दिल्ली ने इस बार भी अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा।
    Image Source : pti
    दिल्ली कैपिटल्स ने 12वीं बार 200 या उससे ज्यादा का टारगेट डिफेंड करते हुए जीत अपने नाम की। खास बात ये है कि दिल्ली कैपिटल्स ने 200 या उससे ज्यादा का टारगेट डिफेंड करते हुए एक बार भी हार का सामना नहीं किया है। दिल्ली ने इस बार भी अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा।