Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान, स्टीव स्मिथ नंबर चार पर पहुंचे

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान, स्टीव स्मिथ नंबर चार पर पहुंचे

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Jan 06, 2026 05:58 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 05:58 pm IST
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक और टेस्ट शतक लगा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले में उन्होंने सेंचुरी लगाई है। वे इस मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। इस बीच आपको जानना चाहिए कि बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक और टेस्ट शतक लगा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले में उन्होंने सेंचुरी लगाई है। वे इस मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। इस बीच आपको जानना चाहिए कि बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। ग्रीन स्मिथ ने 109 मैचों में कप्तानी करते हुए 25 शतक अपने करियर में लगाए हैं। अभी उनके करीब भी कोई बल्लेबाज नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि उनकी बराबरी कोई जल्द कर पाएगा।
    Image Source : getty
    टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। ग्रीन स्मिथ ने 109 मैचों में कप्तानी करते हुए 25 शतक अपने करियर में लगाए हैं। अभी उनके करीब भी कोई बल्लेबाज नहीं हैं। ऐसा नहीं लगता कि उनकी बराबरी कोई जल्द कर पाएगा।
  • इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली अपने करियर में 63 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 20 शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान 20 टेस्ट शतक लगाने वाले वे भारत के अकेले खिलाड़ी हैं। अब वे टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और केवल वनडे ही खेल रहे हैं।
    Image Source : getty
    इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली अपने करियर में 63 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 20 शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान 20 टेस्ट शतक लगाने वाले वे भारत के अकेले खिलाड़ी हैं। अब वे टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और केवल वनडे ही खेल रहे हैं।
  • रिकी पोंटिंग ने कप्तानी करते हुए अपनी टीम के लिए 77 मैचों में 19 शतक लगाए हैं। वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उनका रिकॉर्ड टूटना भी हाल फिलहाल तो आसान नहीं लगता।
    Image Source : getty
    रिकी पोंटिंग ने कप्तानी करते हुए अपनी टीम के लिए 77 मैचों में 19 शतक लगाए हैं। वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उनका रिकॉर्ड टूटना भी हाल फिलहाल तो आसान नहीं लगता।
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट ​क्रिकेट में कप्तानी करते हुए 44 मैचों में 17 शतक लगाए हैं। हालांकि इस सीरीज के दौरान वे फुलटाइम कैप्टन नहीं हैं। सीरीज के लिए पैट कमिंस ​कप्तान हैं, लेकिन वे इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए स्मिथ को कप्तानी दी गई है।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट ​क्रिकेट में कप्तानी करते हुए 44 मैचों में 17 शतक लगाए हैं। हालांकि इस सीरीज के दौरान वे फुलटाइम कैप्टन नहीं हैं। सीरीज के लिए पैट कमिंस ​कप्तान हैं, लेकिन वे इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए स्मिथ को कप्तानी दी गई है।
  • स्टीव स्मिथ के पास मौका है कि वे रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ें, लेकिन इसके लिए स्टीव स्मिथ को कुछ और मैचों में कप्तानी करनी होगी। अब देखना होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से अगली सीरीज में स्मिथ कप्तानी करते हैं या फिर पैट कमिंस वापसी करते हैं। इस पर निर्भर करेगा कि स्मिथ पोंटिंग से आगे निकल पाएंगे या नहीं।
    Image Source : getty
    स्टीव स्मिथ के पास मौका है कि वे रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ें, लेकिन इसके लिए स्टीव स्मिथ को कुछ और मैचों में कप्तानी करनी होगी। अब देखना होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से अगली सीरीज में स्मिथ कप्तानी करते हैं या फिर पैट कमिंस वापसी करते हैं। इस पर निर्भर करेगा कि स्मिथ पोंटिंग से आगे निकल पाएंगे या नहीं।