सचिन तेंदुलकर परिवार में शादी की शहनाइयां बजने जा रही हैं। खबर आ रही है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक की शादी की तारीख तय हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अर्जुन इस साल मार्च में अपनी मंगेतर सानिया से शादी करने वाले हैं। अर्जुन और सानिया ने असल में अगस्त 2025 में शादी की तरफ पहला कदम उठाया था, जब उन्होंने एक सीक्रेट सगाई सेरेमनी की थी, जिसमें सिर्फ उनके सबसे करीबी परिवार वाले ही शामिल हुए थे। अब दोनों जल्ह ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
अर्जुन ने थामा LSG का हाथ
अर्जुन को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड किया गया था। इस टूर्नामेंट से पहले अर्जुन तेंदुलकर अपनी पर्सनल लाइफ में एक बड़ा कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सानिया एक सफल एंटरप्रेन्योर हैं और खुद भी एक जाने-माने परिवार से आती हैं। वह मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। खबरों के मुताबिक, वह काफी समय से तेंदुलकर परिवार के करीबी लोगों में शामिल रही हैं।
सचिन ने खुद की थी पुष्टि
यह खबर तब पब्लिक हुई जब तेंदुलकर ने खुद Reddit AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन के दौरान इसकी पुष्टि की। जब एक फैन ने पूछा कि क्या अर्जुन की सच में सगाई हो गई है, तो 'मास्टर ब्लास्टर' ने जवाब दिया- हां, हो गई है, और हम सब उसकी जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए बहुत उत्साहित हैं।
ऐसा अनुमान है कि शादी की रस्में 3 मार्च से शुरू होने वाली हैं और शादी समारोह 5 मार्च 2026 को होने की उम्मीद है। हालांकि दुनिया की नजरें इस पर होंगी, लेकिन यह इवेंट काफी प्राइवेट रहने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सेलिब्रेशन मुंबई में होंगे और यह एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी होगी, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और क्रिकेट कम्युनिटी के कुछ खास लोग ही शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें
ICC के सामने भीगी बिल्ली बना BCB, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही निकल गई सारी हेकड़ी
AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में 35 साल बाद हुआ ऐसा, बेन डकेट बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा