Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, 4 खिलाड़ी इस वक्त बराबरी पर

टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, 4 खिलाड़ी इस वक्त बराबरी पर

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published : Aug 04, 2025 03:24 pm IST, Updated : Aug 04, 2025 03:24 pm IST
  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। वे अब हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड या तो बनाते हैं या फिर उसकी बराबरी करते हैं। ऐसा ही कुछ काम उन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट की चौथी पारी में भी कर दिया है।
    Image Source : getty
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। वे अब हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड या तो बनाते हैं या फिर उसकी बराबरी करते हैं। ऐसा ही कुछ काम उन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट की चौथी पारी में भी कर दिया है।
  • टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम तो वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिवनरायण चंद्रपॉल का आता है। उन्होंने अपने करियर में 13 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है। साल 1996 से लेकर 2012 तक टेस्ट खेलने वाले चंद्रपॉल ने इसमें से दो बार शतक लगाया और 11 बार अर्धशतक लगाने का काम किया है।
    Image Source : getty
    टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम तो वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिवनरायण चंद्रपॉल का आता है। उन्होंने अपने करियर में 13 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है। साल 1996 से लेकर 2012 तक टेस्ट खेलने वाले चंद्रपॉल ने इसमें से दो बार शतक लगाया और 11 बार अर्धशतक लगाने का काम किया है।
  • वेस्टइंडीज के ही धाकड़ बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने भी अपने टेस्ट करियर में 13 बार टेस्ट की चौथी पारी में 50 प्लस रन बनाए हैं। हालांकि एक भी बार इसमें से वे शतक नहीं लगा पाए, हर बार उनकी पारी अर्धशतक में ही समाप्त हो गई। क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2001 से लेकर 2014 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का काम किया है।
    Image Source : getty
    वेस्टइंडीज के ही धाकड़ बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने भी अपने टेस्ट करियर में 13 बार टेस्ट की चौथी पारी में 50 प्लस रन बनाए हैं। हालांकि एक भी बार इसमें से वे शतक नहीं लगा पाए, हर बार उनकी पारी अर्धशतक में ही समाप्त हो गई। क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2001 से लेकर 2014 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का काम किया है।
  • साउथ अफ्रीका के ​ग्रीम स्मिथ ने भी अपने टेस्ट करियर में 13 दफा टेस्ट की चौथी पारी में 50 प्लस रन का स्कोर बनाया है। इसमें से उनके नाम चार शतक और 9 अर्धशतक हैं। ग्रीम स्मिथ लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रहे। उन्होंने साल 2004 से लेकर 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है।
    Image Source : getty
    साउथ अफ्रीका के ​ग्रीम स्मिथ ने भी अपने टेस्ट करियर में 13 दफा टेस्ट की चौथी पारी में 50 प्लस रन का स्कोर बनाया है। इसमें से उनके नाम चार शतक और 9 अर्धशतक हैं। ग्रीम स्मिथ लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रहे। उन्होंने साल 2004 से लेकर 2012 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है।
  • अब इसी लिस्ट में जो रूट का नाम भी शुमार हो गया है। जो रूट भी अब टेस्ट की चौथी पारी में 13 बार 50 प्लस रन का स्कोर बनाने में कामयाब हो गए हैं। इसमें से तीन बार उन्होंने शतक और 10 बार अर्धशतक लगाने का काम किया है। साल 2013 में डेब्यू करने वाले जो रूट अब तक क्रिकेट में सक्रिय हैं और रोज नए नए रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे हैं।
    Image Source : getty
    अब इसी लिस्ट में जो रूट का नाम भी शुमार हो गया है। जो रूट भी अब टेस्ट की चौथी पारी में 13 बार 50 प्लस रन का स्कोर बनाने में कामयाब हो गए हैं। इसमें से तीन बार उन्होंने शतक और 10 बार अर्धशतक लगाने का काम किया है। साल 2013 में डेब्यू करने वाले जो रूट अब तक क्रिकेट में सक्रिय हैं और रोज नए नए रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे हैं।
  • भारत के सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार मैच की चौथी पारी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। इसमें से चार बार उन्होंने सेंचुरी लगाई, वहीं आठ बार वे अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। सुनील गावस्कर ने साल 1971 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वे साल 1987 तक खेलते रहे। वे कुछ वक्त के लिए भारतीय टीम के कप्तान भी रहे।
    Image Source : getty
    भारत के सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार मैच की चौथी पारी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। इसमें से चार बार उन्होंने सेंचुरी लगाई, वहीं आठ बार वे अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। सुनील गावस्कर ने साल 1971 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वे साल 1987 तक खेलते रहे। वे कुछ वक्त के लिए भारतीय टीम के कप्तान भी रहे।