इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज
इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज
Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 08, 2025 08:56 pm IST, Updated : Jul 08, 2025 10:54 pm IST
Image Source : Getty
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पांच मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बीच हम आपको आज उन टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर राहुल द्रविड़ का नाम है, लेकिन शुभमन गिल के पास अब उनसे आगे निकलने का मौका होगा।
Image Source : Getty
इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने 2002 दौरे पर इंग्लैंड में 6 पारियों में 100.33 के औसत से 602 रन बनाए थे। उस दौरे पर राहुल ने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था। वह दौरा उनके लिए एक यादगार दौरा था।
Image Source : Getty
लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। विराट कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की 10 पारियों में 59.30 के औसत से 593 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस दौरे पर विराट के बल्ले से खूब रन निकले थे।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 4 पारियों में 585 रन बना चुके हैं। उन्हें राहुल द्रविड़ से आगे निकलने के लिए सिर्फ 18 रन की जरूरत है। गिल इस दौरे पर अब तक एक दोहरा शतक और दो शतक लगा चुके हैं। उन्हें अभी 6 पारियों में और खेलने का मौका मिल सकता है अब देखना ये होगा कि वहां वह कितने रन बना पाते हैं।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उन्होंने 1979 दौरे पर 7 पारियों में 77.42 के औसत से 542 रन बनाए थे। उस दौरे पर गावस्कर ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाया था। इंग्लैंड में उनका टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा हैं।
Image Source : Getty
पांचवें नंबर पर एक बार फिर से राहुल द्रविड़ का नाम है। द्रविड़ ने इंग्लैंड में 2011 दौरे पर 8 पारियों में 461 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 76.83 का रहा था, इस दौरान उन्होंने तीन शतकीय पारियां खेली थी। द्रविड़ के लिए यह दौरा काफी अच्छा साबित हुआ था।