वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज, इस वक्त कहां हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा
वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज, इस वक्त कहां हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Oct 16, 2025 06:12 pm IST, Updated : Oct 16, 2025 06:13 pm IST
Image Source : getty
विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर से वनडे के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं। अब चूंकि दोनों खिलाड़ी एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं, इसलिए इस अगली सीरीज को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता है। इस बीच इससे पहले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो, आपको जानना चाहिए कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अब तक वनडे में कितनी सेंचुरी लगाई हैं।
Image Source : getty
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था। अब तक 302 वनडे मैच खेलकर उन्होंने 51 सेंचुरी लगाई हैं। इन दौरान विराट कोहली 14181 रन बना चुके हैं।
Image Source : getty
सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेलकर 49 शतक लगाने का काम किया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 18426 रन बनाए हैं
Image Source : ap
रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। रोहित ने अब तक 273 वनडे मैच खेलकर 32 शतक लगा दिए हैं। अब जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज होगी तो वे एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित अब तक 11168 रन बना चुके हैं।
Image Source : getty
रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 375 वनडे मैच खेलकर 30 शतक लगाए हैं। पोंटिंग ने इस दौरान कुल मिलाकर 13704 रन बनाने का काम किया है।
Image Source : getty
इस लिस्ट में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या नंबर 5 पर आते हैं। सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैच खेलकर 28 शतक लगाए हैं। जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 13430 रन बनाए हैं।