iQOO 11 मार्च को लॉन्च करेगा पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन, जानें क्या कुछ इसमें होगा खास
iQOO 11 मार्च को लॉन्च करेगा पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन, जानें क्या कुछ इसमें होगा खास
Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 27, 2025 04:00 pm IST, Updated : Feb 27, 2025 04:00 pm IST
Image Source : फाइल फोटो
2025 का साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी शानदार रहने वाला है। अभी इस साल के दो ही महीने बीते हैं और कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं। अब दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Image Source : फाइल फोटो
iQOO भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 11 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10R लॉन्च करने जा रही है। यह एक 5G स्मार्टफोन होगा। इस फोन को लेकर काफी समय से लीक्स सामने आ रही थीं लेकिन अब कंपनी ने भी इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है।
Image Source : फाइल फोटो
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने iQOO Neo 10R को लेकर कई बाते साफ कर दी हैं। आईक्यू ने बता दिया है कि यह स्मार्टफोन सेल के लिए Amazon India और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Image Source : फाइल फोटो
iQOO Neo 10R में फैंस को फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्में देखने को मिलने वाली है। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 90fps तक स्टेबल परफॉर्मेंस देगा। आप इस फ्रेम रेट पर 5 घंटे तक हैवी टास्क बड़े ही आराम से कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटो
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। फैंस को इस फोन में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ई-स्पोर्ट्स मोड भी दिया जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो
लीक्स के मुताबिक कंपनी iQOO Neo 10R को भारतीय मार्केट में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। यह 4nm टेक्नोलॉजी बेस्ड प्रोसेसर है जिसमें पॉवर कंजप्शन काफी कम देखने को मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन ने AnTuTu पर 1.7 मिलियन से अधिक का स्कोर बनाया है।
Image Source : फाइल फोटो
iQOO Neo 10R में कंपनी स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दे सकती है। इसमें फैंस को डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें LED फ्लैश के साथ OIS लेबल का कटआउट भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
लीक्स के मुताबिक iQOO Neo 10R में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइसिंग को लेकर किसी भी तरह का हिंट नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 35000 रुपये रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। ऑफर्स के बाद आपको यह फोन करीब 30 हजार रुपये में मिल सकता है।