Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या का आरोपी फिर गिरफ्तार, जमानत पर छूटने के बाद कर रहा था गुंडागर्दी, पुलिस ने निकाला जुलूस

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या का आरोपी फिर गिरफ्तार, जमानत पर छूटने के बाद कर रहा था गुंडागर्दी, पुलिस ने निकाला जुलूस

यूपी के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोपी जमानत पर बाहर आने के बाद गुंडागर्ती कर रहा था। लेकिन सूरत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाल दिया।

Reported By : Shailesh Champaneria Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 21, 2026 08:01 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 08:09 pm IST
Murder accused- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पुलिस ने आरोपी की निकाला जुलूस

सूरत:  उत्तर प्रदेश के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में जेल की सजा काट चुका आरोपी यूसुफ पठान एक बार फिर संगीन अपराध में लिप्त पाया गया है। जमानत पर बाहर आने के बाद जबरन कार हड़पने के मामले में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर आज उनका जुलूस भी निकाला।

चाकू दिखाकर कार छीनने का आरोप

आरोपी यूसुफ पठान ने अपने परिचित इकबाल सिद्दीकी को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उससे 7 लाख रुपए की कार जबरन छीन ली। इतना ही नहीं कार की आरसी बुक भी अपने कब्जे में ले ली। इस कार की किश्त भी पीड़ित को भरना पड़ रहा है। आरोपी यूसुफ पठान लगातार उसे धमकाता रहा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसकी धमकियों डर कर पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। सूरत के लिंबायत थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने रंगदारी और धमकी का केस दर्ज आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

साढ़े पांच करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड में भी शामिल

जांच के दौरान एक और खुलासा हुआ। आरोपी यूसुफ पठान ने गुजरात के महासागर जिले के लूनावाड़ा में सामने आए करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड में भी शामिल है। पुलिस को यह भी शक है कि वह बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का हिस्सा है। पुलिस ने आज उसे ऐसा सबक सिखाया और दूसरे गुनहगारों को मैसेज दिया कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने लिया एक्शन

सूरत डीसीपी कानन देसाई ने बताया कि सूरत के लिंबायत थाने में मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कानपुर का रहनेवाला मोहम्मद यूसुफ पठान ने शिकायत कर्ता मोहम्मद सिद्दीकी की क्रेटा कार जबरन हथिया ली थी। वह  यूपी के हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल था और इन दिनों जमानत पर बाहर आया था। इस शिकायत के बाद मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी के खिलाफसूरत के लिंबायत थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने यूसुफ पठान को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि गुजरात के महीसागर जिले में साढ़े पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड किया था। साइबर फ्रॉड के पैसे सर्वोदय ट्रस्ट के अकाउंट में ट्रांसफर करवाता था, और ट्रस्ट को 25% कमीशन देता था। पुलिस को आशंका है कि पूरा रैकेट दुबई से चलाया जाता था, उसकी भी पुलिस जांच कर रही है। कमलेश तिवारी हत्याकांड में हथियार देने के मामले में पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था। पुलिस अब पूरे रैकेट का दुबई कनेक्शन की जांच कर रही है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement