Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में बेमौसम बारिश से 10 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेत तबाह, सीएम ने फसल नुकसान का सर्वे कराने के आदेश दिए

गुजरात में बेमौसम बारिश से 10 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेत तबाह, सीएम ने फसल नुकसान का सर्वे कराने के आदेश दिए

गुजरात में 23 से 28 अक्टूबर के बीच हुई बेमौसम बारिश से 10 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेत प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने फसल नुकसान का सर्वे सात दिनों में पूरा करने के आदेश दिए हैं ताकि किसानों को जल्द राहत मिल सके।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Oct 29, 2025 09:04 pm IST, Updated : Oct 29, 2025 09:04 pm IST
Gujarat unseasonal rain, crop damage Gujarat, Bhupendra Patel- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल।

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे कराने के आदेश दिए हैं। सर्वे के बाद जो रिपोर्ट आएगी उससे प्रभावित किसानों को जल्दी से जल्दी आर्थिक मदद मिल सकेगी। बता दें कि राज्य कैबिनेट की बैठक में पिछले हफ्ते हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर चर्चा हुई। राज्य कृषि मंत्री और सरकारी प्रवक्ता जीतू वाघाणी ने गांधीनगर में बताया कि राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से मिली शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, 23 से 28 अक्टूबर तक राज्य के 33 जिलों में 239 तहसीलों में भारी बारिश हुई।

'सर्वे को 7 दिनों में पूरा करने के निर्देश'

वाघाणी ने कहा, 'हमारे अनुमान के मुताबिक, इस बारिश से 10 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेत प्रभावित हुए हैं। प्रभावित किसानों को जल्दी से जल्दी आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) के नियमों के अनुसार फसल नुकसान का सर्वे शुरू करने और इसे 7 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।' सूबे के कृषि मंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार SDRF के नियमों से ऊपर अतिरिक्त मदद देने पर भी विचार कर सकती है। सर्वे में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि किसानों को बिना देरी के आर्थिक सहायता दी जा सके।

कृषि विभाग ने जारी की 'एग्रो एडवाइजरी'

मंत्री ने कहा कि नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के अलावा अधिकारी और कर्मचारी मौके पर भी जाकर हालात का जायजा लेंगे और बारिश से होने वाले नुकसान का आंकलन करेंगे। बता दें कि कृषि विभाग ने खेतों में अभी खड़ी फसलों की सुरक्षा के लिए एक विशेष ‘एग्रो एडवाइजरी’ जारी की है। गुजरात के कई जिलों में हुई बारिश के बाद मुख्यमंत्री पटेल ने सभी मंत्रियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने को कहा था। वाघाणी ने बताया कि सीएम भूपेंद्र पटेल राजधानी गांधीनगर से ही पूरी स्थिति पर रीयल टाइम नजर रख रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement