Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

महात्मा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी एकमात्र दूसरे नेता जो देश की नब्ज समझते हैं: राजनाथ सिंह

‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर के करीब 20 साल पूरे होने के बारे में है। यह पुस्तक पीएम मोदी के 20 साल के करियर में सुशासन का सच्चा लेखा-जोखा है जिसमें मुख्यमंत्री के रूप में 12 साल और प्रधानमंत्री के रूप में आठ साल शामिल हैं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: October 17, 2022 23:21 IST
PM Modi Banner- India TV Hindi
Image Source : PTI PM Modi Banner

Highlights

  • 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का विमोचन
  • पीएम मोदी देश के लोगों के साथ सीधे संवाद करते हैं- राजनाथ
  • 'मोदी के नेतृत्व वाली नीतियों के कारण गुजरात ने विकास लक्ष्यों को हासिल किया'

गांधीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमात्र दूसरे नेता हैं जो देश की नब्ज समझते हैं। सिंह ने यह बात यहां ‘‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ पुस्तक के गुजराती संस्करण का विमोचन करते हुए कही। इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन के अलावा गुजरात सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, लेखक, कवि, संपादक और राज्य के कला एवं संस्कृति क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए।

'पीएम मोदी देश के लोगों के साथ सीधे संवाद करते हैं'

सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के शासन और उनके द्वारा लिए गए साहसिक फैसलों के परिणामस्वरूप भारत को विश्व स्तर पर उच्च स्थान पर एक मजबूत स्थान मिला है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री न केवल वर्तमान को बदलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, बल्कि देश के भविष्य को आकार देने के लिए अपनी दृष्टि पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र दूसरे नेता हैं, जो हमारे देश की नब्ज समझते हैं क्योंकि वह देश के लोगों के साथ सीधे संवाद करते हैं।’’

‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का विमोचन
‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक का विमोचन 11 मई को किया गया था। यह पुस्तक गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सुधा मूर्ति सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा लिखे गए 21 अध्यायों का संग्रह है। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर के करीब 20 साल पूरे होने के बारे में है। सिंह ने कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल के करियर में सुशासन का सच्चा लेखा-जोखा है जिसमें मुख्यमंत्री के रूप में 12 साल और प्रधानमंत्री के रूप में आठ साल शामिल हैं।

'मोदी के नेतृत्व वाली नीतियों के कारण गुजरात ने विकास लक्ष्यों को हासिल किया'
भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा, ‘‘यह पुस्तक प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की भी व्याख्या करती है और हमारे लोगों की भलाई के लिए देखे गए बड़े सपनों को समझने में मदद करती है। मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की भूमिका को नया स्वरूप दिया है और उसे फिर से परिभाषित किया है। मुख्यमंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री को एक सच्चा नेता बताया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली नीतियों और पहलों के कारण गुजरात ने कई विकास लक्ष्यों को हासिल किया है।

केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने कहा कि पुस्तक के गुजराती संस्करण से लोगों को प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कई जन-समर्थक नीतियों और फैसलों को भी रेखांकित किया, जिनसे देश के लोगों को लाभ हुआ है। ‘ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन’ द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित, पुस्तक का गुजराती संस्करण नवभारत पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement