रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह को लेकर अयोध्या में विशेष उत्साह है। रामलला प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। वही, राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को गुजरात के बूचड़खाने बंद रहेंगे।
सभी नगर निगमों के आयुक्तों को लिखा पत्र
शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग ने राज्य के सभी नगर निगमों और अन्य नगरपालिकाओं के आयुक्तों को पत्र लिखकर उनसे गुरुवार को बूचड़खानों को बंद करने के अपने आदेश को लागू करने का अनुरोध किया है। विभाग ने इस पत्र के जरिये अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राम मंदिर में भगवान राम के बाल रूप के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह के समारोहों के मद्देनजर उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरों और कस्बों में स्थित बूचड़खानों को बंद रखा जाए।
22 जनवरी, 2024 को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि 22 जनवरी केवल एक तारीख नहीं है बल्कि नए कालचक्र का उद्गम है। हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। ये क्षण अलौकिक है और ये समय दर्शाता है कि प्रभु राम का आशीर्वाद हमारे साथ है।
यह भी पढ़ें-
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया श्री राम मंदिर का दर्शन, मंदिर निर्माण को लेकर कह दी बड़ी बात