Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. गुरुग्राम में एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी ऑडिटर की मौत, PG के कमरे में मिली लाश

गुरुग्राम में एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी ऑडिटर की मौत, PG के कमरे में मिली लाश

गुरुग्राम स्थित एक पीजी के कमरे में एयर इंडिया के एक फ्लाइट सेफ्टी ऑडिटर मृत पाया गया। वह पिछले कुछ दिन से यहां रह रहा था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 21, 2025 11:57 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 12:01 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

गुरुग्राम: एयर इंडिया के एक 'फ्लाइट सेफ्टी ऑडिटर' को गुरुग्राम स्थित एक पेईंग गेस्ट (पीजी) आवास के कमरे में मृत पाया गया। वह पिछले कुछ दिन से यहां रह रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मुंबई निवासी प्रफुल्ल सावंत के रूप में हुई है, जो एयर इंडिया में फ्लाइट सेफ्टी ऑडिटर के पद पर कार्यरत था। सावंत कुछ दिनों से सेक्टर- 30 स्थित गौरव पीजी में रह रहा था।

कमरा अंदर से बंद मिला

पीजी स्टाफ ने पुलिस को बताया कि सावंत सोमवार सुबह नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में लौट गया था। उसने पीजी संचालक को दोपहर के खाने के लिए यूपीआई के माध्यम से पैसे भी भेजे थे।

जब केयरटेकर ने दोपहर के खाने के बारे में पूछने के लिए उसे फोन किया, तो सावंत ने फोन नहीं उठाया। बात न होने पर पीजी संचालक खुद सावंत के कमरे में गया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर उसके मोबाइल की घंटी बज रही थी।

पुलिस ने खोला कमरा

सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला, तो प्रफुल्ल सावंत बिस्तर पर मृत मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के सिलसिले में पीजी के कर्मचारियों और वहां रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

नीतीश कुमार ने बीजेपी की महिला कैंडिडेट को पहनाई माला, रोकने पर भड़क गए; आप भी देखिए VIDEO

दो पुलिस अधिकारियों की आत्महत्या पर DGP बोले- "क्या हमारे पास बैठकर मनोबल खोने का विकल्प है?"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement