Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. पत्नी की हत्या कर शव को घर के बाहर गड्ढे में दफनाया, 2 महीने तक पुलिस को यूं देता रहा चकमा

पत्नी की हत्या कर शव को घर के बाहर गड्ढे में दफनाया, 2 महीने तक पुलिस को यूं देता रहा चकमा

फरीदाबाद से सामने आए एक सनसनीखेज मामले में युवक ने पत्नी की हत्या कर शव घर के बाहर 7 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया। इसके बाद दो महीने तक गुमशुदगी का नाटक चलता रहा।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jun 20, 2025 08:40 pm IST, Updated : Jun 20, 2025 08:50 pm IST
Faridabad murder case, wife killed by husband, body buried outside home- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV तन्नू राजपूत और अरुण सिंह की शादी की तस्वीर।

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। 24 वर्षीय विवाहिता तन्नू राजपूत की हत्या कर उसके शव को घर के बाहर 7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पति अरुण सिंह और ससुर भूप सिंह को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अरुण सिंह ने 19 अप्रैल को अपनी पत्नी तन्नू राजपूत की हत्या कर शव को रौशन नगर गली नंबर 1 स्थित अपने घर के बाहर गड्ढे में दबा दिया था।

अरुण ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का ड्रामा रचा

अरुण ने इस जघन्य अपराध को छिपाने के लिए सोची-समझी साजिश रची थी। उसने पड़ोसियों को बताया कि वह घर के बाहर सोख्ता (पानी ड्रेन करने वाला गड्ढा) बनवा रहा है, क्योंकि इस इलाके में नालियों की व्यवस्था नहीं है। रात के अंधेरे में शव को गड्ढे में दबाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया, ताकि किसी को शक न हो। हत्या के बाद अरुण ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का ड्रामा रचा। उसने 23 अप्रैल को तन्नू के परिजनों को सूचित किया कि वह कहीं गायब हो गई है। अगले दिन, 24 अप्रैल को अरुण ने पल्ला थाने में तन्नू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस पर लगातार दबाव बनाता रहा कि उसकी पत्नी की तलाश की जाए।

सख्ती से पूछताछ में अरुण ने हत्या की बात कबूली

लगभग दो महीने तक वह पुलिस को गुमराह करने में सफल रहा। हालांकि, पुलिस को दो दिन पहले जांच के दौरान कुछ संदिग्ध सुराग मिले, जिसके बाद अरुण और उसके पिता भूप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ में अरुण ने हत्या की बात कबूल कर ली और शव को गड्ढे में दबाने का राज खुल गया। तन्नू का परिवार उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद का रहने वाला है। उसकी बड़ी बहन प्रीति ने बताया कि तन्नू की शादी दो साल पहले अरुण सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही तन्नू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। प्रीति के अनुसार, तन्नू के साथ मारपीट भी की जाती थी, जिसके चलते वह एक साल तक अपने मायके में अपनी मां के पास रही थी।

तन्नू को परिवार से बात करने की इजाजत भी नहीं थी

प्रीति ने बताया कि मायके से लौटने के बाद तन्नू को उसके ससुराल वालों ने परिवार से बात करने की इजाजत भी नहीं दी थी। प्रारंभिक जांच में दहेज के लिए हत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि तन्नू की हत्या किस तरह की गई और उस समय परिवार में कौन-कौन मौजूद था। पल्ला थाना पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अरुण और उसके पिता से पूछताछ जारी है, ताकि इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सके। पड़ोसियों में भी इस घटना को लेकर हैरानी और गुस्सा है, क्योंकि किसी को इस साजिश की भनक तक नहीं थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस अपराध में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement