Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. ‘किसान दिल्ली की तरफ ऐसे बढ़ने की कोशिश कर रहे जैसे…’, CM खट्टर का बड़ा बयान

‘किसान दिल्ली की तरफ ऐसे बढ़ने की कोशिश कर रहे जैसे…’, CM खट्टर का बड़ा बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंदोलन कर रहे किसानों के तरीकों पर नाखुशी जताते हुए कहा कि वे दिल्ली की तरफ ऐसे बढ़ रहे हैं जैसे आक्रमण करने जा रहे हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 15, 2024 16:33 IST, Updated : Feb 15, 2024 16:33 IST
Farmers Protest, Farmers Protest Delhi, Haryana CM Khattar- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर।

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसानों के ‘तौर तरीकों’ की गुरुवार को आलोचना की। सीएम खट्टर ने कहा कि वे आक्रमण करने जा रही एक सेना की तरह दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान सेना की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली, अर्थ-मूवर और एक साल का राशन लेकर आगे बढ़ रहे हैं। खट्टर ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान पर कहा, ‘हमें उनके तरीके पर आपत्ति है। हमें उनके दिल्ली जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। ट्रेन, बस और उनके अपने वाहन हैं। लेकिन ट्रैक्टर परिवहन का कोई साधन नहीं है। यह एक कृषि उपकरण है।’

‘उनकी वजह से कई लोगों को परेशानी हुई’

पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने के वास्ते शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। किसान नेताओं ने कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ बैठक होने तक दिल्ली की ओर बढ़ने का कोई नया प्रयास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई केंद्र के प्रस्तावों के आधार पर तय की जाएगी। खट्टर ने अब निरस्त किए जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के पहले के आंदोलन का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने एक साल तक टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर डेरा डाला और कई लोगों को उनकी वजह से परेशानी हुई।

‘मुझे उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलेगा’

सीएम खट्टर ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आह्वान पर एक सवाल पर कहा, ‘आज भी कई वीडियो हैं जिसमें लोग अपील कर रहे हैं कि किसानों को रुक जाना चाहिए क्योंकि उनके कारोबार पर असर पड़ेगा। हमें सिर्फ किसानों के तरीके पर आपत्ति है।’ खट्टर ने कहा कि हर किसी को दिल्ली जाने का लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन कैसे जाना है, क्या उद्देश्य है? इन चीजों को दिमाग में रखना चाहिए।’ 3 केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच गुरुवार को चंडीगढ़ में एक बैठक के सवाल पर खट्टर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलेगा। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement