हरियाणा के जीन्द में एक एएसआई ने नशे की हालत में एक घर में घुस कर महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जीन्द के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया है। एएसआई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।
जीन्द के रामराय गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके बेटे का जन्मदिन था और उसकी बहन भी घर आई हुई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे टेंडरी मोड़ चौकी में तैनात एएसआई यशवीर सादी वर्दी में शराब के नशे में उसके घर पहुंचा और दरवाजे पर लात मारकर अंदर घुस आया।
महिला के साथ बदतमीजी
महिला का आरोप है कि एएसआई ने उसका हाथ पकड़कर जबरन दूसरे कमरे में खींचने की कोशिश की। विरोध करने पर उसे धमकाया गया, जिससे घर में मौजूद उसकी मां, बहन और बेटा डर गए। महिला की बहन ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी एएसआई उसके साथ भी गाली-गलौज की। पीड़िता ने बताया कि जब उसने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया और डायल 112 पर कॉल किया तो आरोपी पुलिस कर्मी एएसआई सरकारी गाड़ी में बैठ कर मौके से फरार हो गया। महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी घर में अकेला आया था जबकि उसके तीन अन्य साथी बाहर गाड़ी में बैठे हुए थे।
आरोपी एएसआई सस्पेंड
मामले की गंभीरता को देखते हुए जींद के पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई की गई। उप पुलिस अधीक्षक जींद संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जींद के निर्देश पर आरोपी सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और सख्त कानूनी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जींद ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और सम्मान से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा चाहे आरोपी कोई भी क्यों न हो।
(जींद से राजकुमार गोयल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
लिफ्ट देने के बहाने 19 साल की युवती से गैंगरेप, एक गिरफ्तार, दो आरोपियों को ढूंढ़ रही पुलिस