Monday, May 06, 2024
Advertisement

हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए बेस्ट है ये डाइट, इसे फॉलो करने से पिघल जाएगा Bad Cholesterol

शरीर में अगर कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol level) कंट्रोल में रहे तो हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। मेडिटरेनियन डाइट (Mediterranean diet) सेहत के लिए फायदेमंद है।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: August 05, 2023 6:00 IST
diet for high cholesterol- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK diet for high cholesterol

शरीर को फिट रखने के लिए खानपान पर खास ध्यान देना जरूरी है। हम क्या खाते हैं और कौन सी डाइट फॉलो करते हैं इसका असर सेहत पर पड़ता है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Harvard Medical School) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए वेजिटेरियन डाइट बेस्ट है लेकिन इसके अलावा 'मेडिटरेनियन डाइट' (Mediterranean diet) से भी कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपकी डाइट में एलडीएल और ट्राइग्लिसराइड्स ज्यादा है तो यही खून में जाकर फैट की तरह जमता है। आइए जानते हैं मेडिटरेनियन डाइट क्या है (what is the mediterranean diet) और इसके फायदे।

मेडिटेरियन डाइट कौन सी होती है? (What is Mediterranean diet)

  1. मेडिटेरियन डाइट में रोजाना की ज्यादातर कैलोरी प्लांट बेस्ड होनी चाहिए यानी अपने खाने में फलों, सब्जियों, अनाज, फलियों, मेवे और बीजों की मात्रा ज्यादा रखें।
  2. बाकी तेलों के बजाए खाने में जैतून के तेल का इस्तेमाल करें।
  3. रोजाना कम फैट वाला चीज या फिर दही का सेवन करें।
  4. हफ्ते में कम से कम 2 बार मछली का सेवन करें।
  5. प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बना लें या फिर नियंत्रित कर दें।
  6. अगर शराब पीते हैं तो लिमिट में पिएं। 

मेडिटेरियन डाइट के फायदे (benefits of mediterranean diet)

  1. मेडिटेरियन डाइट लेने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर हार्ट अटैक-स्ट्रोक होने का डर बढ़ जाता है। 
  2. इस डाइट को लेने से डायबिटीज जैसे लाइलाज बीमारी से बचा जा सकता है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो खत्म नहीं होती लेकिन इसे लाइफस्टाइल में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है।
  3. इसके अलावा मेडिटरेनियन डाइट से मेमोरी लॉस, ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी टलता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: चीटी की तरह चीनी आपके शरीर को चाट जाएगी, बैठे बिठाए हो सकती हैं ये बीमारियां

पेटभर खाने के बाद भी सूख कर लकड़ी हो रहे हैं आप? जानें एकाएक क्यों होने लगा है ये वेट लॉस

इन आदतों के कारण हो सकते हैं हार्मोनल इंबैलेंस के शिकार, जानें बचाव के तरीके

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement