Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

25 अक्तूबर 1951 को देश में पहली बार हुए थे आम चुनाव, कांग्रेस ने जीतीं थी 74% से ज्यादा सीटें

25 अक्तूबर 1951 को हुए आम चुनाव में कुल 489 सीटों के लिए वोट पड़े जिसमें कांग्रेस ने 74 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया था

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: October 25, 2018 16:19 IST
1st General Elections in India on October 25th 1951- India TV Hindi
1st General Elections in India on October 25th 1951

नई दिल्ली। 25 अक्तूबर 1951 भारत के इतिहास में लोकतंत्र को स्थापित करने वाला दिन है, इस दिन भारत में पहली बार आम चुनाव हुए थे। चुनावों में कांग्रेस समेत कुल 14 राष्ट्रीय पार्टियों और 24 क्षेत्रीय दलों तथा स्वतंत्र उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कुल 489 सीटों के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस ने 74 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया था।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 25 अक्तूबर 1951 में हुए आम चुनावों में कुल 489 सीटों के लिए देशभर में मतदान हुआ था। उस समय देश में कुल 26 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश थे जिनमें आम चुनाव करवाए गए थे। मौजूदा समय में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार है लेकिन पहले आम चुनाव के समय BJP का अस्तित्व नहीं था। हालांकि उस समय भारतीय जनसंघ चुनाव मैदान मे था।

चुनाव आयोग की वेबसिट के मुताबिक कुल 489 सीटों के लिए हुए चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिली थीं। कांग्रेस 74 प्रतिशत से ज्यादा सीटें यानि 364 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। दूसरे नंबर पर 16 सीटों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी थी और तीसरे पर 12 सीटों के साथ सोशिलिस्ट पार्टी थी। भारतीय जनसंघ को उस समय सिर्फ 3 सीटें मिली थीं।

वोट प्रतिशत की बात करें तो कुल पड़े वोटों में सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस को मिले थे, चुनाव आयोग के मुताबिक उस समय कांग्रेस को कुल पड़े वोटों में 44.99 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे और दूसरे नंबर पर सोशिलिस्ट पार्टी को 10.559 प्रतिशत वोट मिले थे। भारतीय जनसंघ को 3.06 प्रतिशत और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 3.29 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे।

सीटों की बात करें तो मौजूदा समय की तरह उस समय भी सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश में ही होती थी। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में उस समय कुल 86 सीटें थी, दूसरे नंबर पर 75 सीटों के साथ मद्रास, तीसरे पर 55 सीटों के साथ बिहार और चौथे पर 45 सीटों के साथ बॉम्बे था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement