Saturday, April 27, 2024
Advertisement

150 मीटर गहरे गड्ढे में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, 13 घायल, हेलीकॉप्टर से की गई मदद

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बस गहरे गड्ढे में गिरी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: November 18, 2018 18:29 IST
उत्तराखंड के...- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बस गहरे गड्ढे में गिरी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हो गया। डामटा में एक बस गहरे गड्ढे में गिर गई। जिससे बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि दुर्घटना के वक्त निजी बस जिले के जानकीचट्टी क्षेत्र से विकासनगर जा रही थी और तभी डामटा के पास ये अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरे गड्ढे में जा गिरी। 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस का तलाश और बचाव अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों के झाड़ियों फंसे होने की आशंका भी है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गड्ढे में गिरने के बाद बस यमुना नदी से कुछ दूर पहले ही कहीं अटक गई थी।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर गहरा दुख जताया है और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement