Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सऊदी से भारत आ रहे जेट एयरवेज विमान की बीच उड़ान में बच्चे का जन्म

सऊदी से भारत आ रहे जेट एयरवेज विमान की बीच उड़ान में बच्चे का जन्म

सऊदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान में बीच रास्ते में एक बच्चे का जन्म हुआ।

Bhasha
Published : Jun 18, 2017 08:10 pm IST, Updated : Jun 18, 2017 08:10 pm IST
jet airways- India TV Hindi
jet airways

नई दिल्ली: सऊदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान में बीच रास्ते में एक बच्चे का जन्म हुआ।

जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9-W 569 ने कल देर रात दो बजकर 55 मिनट पर दम्मम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी। बीच उड़ान में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और तब चालक दल के सदस्यों ने चिकित्सकीय आपात स्थिति की घोषणा की और उड़ान को मुम्बई की ओर मोड़ दिया।

विमान जब अरब सागर के ऊपर था, विमान के चालक दल के सदस्यों और केरल जा रही एक नर्स की मदद से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। विमान मुम्बई में उतरा और मां एवं बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया।

विमान उसके बाद अपने गंतव्य कोच्चि के लिए रवाना हुआ और 90 मिनट की देरी से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वहां पहुंचा।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement