Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली सरकार बुधवार से मीडियाकर्मियों के लिए कोरोना वायरस की जांच शुरू करेगी: अरविंद केजरीवाल

मुंबई में 53 पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि बुधवार से मीडियाकर्मियों के लिए जांच की शुरुआत होगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 22, 2020 0:18 IST
Delhi government to start Corona virus test for media persons from Wednesday: Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Delhi government to start Corona virus test for media persons from Wednesday: Arvind Kejriwal

नयी दिल्ली: मुंबई में 53 पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि बुधवार से मीडियाकर्मियों के लिए जांच की शुरुआत होगी। ऑनलाइन तरीके से मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बुधवार से मीडियाकमियों के लिए कोरोना वायरस जांच की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में पत्रकार भी अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं। 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने एक सेंटर बनाया है। सभी मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को इस बारे में अवगत कराया जाएगा। जो मीडियाकर्मी जांच कराना चाहते हैं वो कल से इस सेंटर में जांच करा पाएंगे।’’ इससे पहले दिन में, एक व्यक्ति ने ट्वीट में मुख्यमंत्री से मुंबई की तरह दिल्ली में मीडियाकर्मियों की जांच के लिए इंतजाम करने को कहा। इस पर केजरीवाल ने कहा , ‘‘जरूर। हम ऐसा करेंगे।’’ 

महाराष्ट्र में 53 पत्रकारों में संक्रमण की पुष्टि के बाद पड़ोस की कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को बेंगलुरु में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का फैसला किया । पत्रकारों में संक्रमण की जांच के लिए मुंबई के आजाद मैदान में 16 और 17 अप्रैल को लगाए गए विशेष शिविर में बृहन्मुंबई महानरगपालिका ने 171 मीडियाकर्मियों के नमूने लिए। इन मीडियाकर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामेन थे । बृहन्मुंबई महानिगरपालिका के प्रवक्ता विजय खबाले ने सोमवार को कहा, ‘‘171 मीडियाकर्मियों में 53 में संक्रमण की पुष्टि हुई ।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement