Thursday, April 18, 2024
Advertisement

गोवा एयरपोर्ट: रनवे पर कुत्ते के आने से दिल्ली आने वाले विमान की उड़ान में देरी

गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार सुबह एक कुत्ते के आ-जाने की वजह से दिल्ली जाने वाले एयर एशिया के विमान की उड़ान में देरी हुई। यह विमान उड़ान भरने के लिए एक-दम तैयार था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 01, 2019 17:49 IST
air asia- India TV Hindi
air asia

नई दिल्ली: गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर रविवार सुबह एक कुत्ते के आ-जाने की वजह से दिल्ली जाने वाले एयर एशिया के विमान की उड़ान में देरी हुई। यह विमान उड़ान भरने के लिए एक-दम तैयार था। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि उड़ान संख्या आई 5778 को सुबह आठ बजकर करीब 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी। अधिकारी ने बताया, ‘‘हवाई यातायात नियंत्रक ने कुत्ते को देखा और उसे तुरंत रनवे से हटा दिया गया। इसके बाद विमान ने सुबह नौ बजकर करीब 15 मिनट पर उड़ान भरी।’’’

वाणिज्य एयरलाइन कंपनिया आईएनएस हंसा के असैन्य ऐन्क्लेव से अपने विमानों का संचालन करती है। यह भारतीय नौसेना का एयरबेस है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर बताया, ‘‘सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर, गोवा हवाई अड्डे पर एयर एशिया का एक विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी सतर्क एटीसी ने रनवे पर कुत्ते को प्रवेश करते हुए देखा और तुरंत पायलट को सूचित कर विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। अतिरिक्त तकनीकी जांच के बाद उड़ान सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई।’’

गोवा हवाई अड्डे पर एटीसी की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना निभाती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement