Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारत के एक्जिट पोल से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बलूचिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए मोदी

पाकिस्तान में मोदी सरकार की वापसी का खौफ किस कदर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 19 मई यानी जिस दिन एक्जिट पोल के नतीजे आए थे, उस दिन गूगल ट्रेंड में नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया गया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 22, 2019 10:08 IST
भारत के एक्जिट पोल से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बलूचिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए मोदी- India TV Hindi
भारत के एक्जिट पोल से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, बलूचिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए मोदी

नई दिल्ली: भारत में नरेंद्र मोदी की संभावित विजय का खुमार है, लेकिन पाकिस्तान को एक्जिट पोल के बाद से ही बुखार है। दिल्ली में कल नरेंद्र मोदी की डिनर पार्टी हुई। 23 मई को प्रचंड जीत की उम्मीदों के साथ मोदी के सभी सहयोगी इस डिनर पार्टी में शामिल हुए लेकिन पाकिस्तान की हुकूमत और उसके सरपरस्त आतंकियों की नींद हराम हो गई। एग्जिट पोल के बाद से सरहद पार मोदी के 400 पार के संकेतों से हाहाकार मचा है।

Related Stories

19 मई को जबसे एक्जिट पोल सामने आए हैं तभी से पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर बहस का दौर चल रहा है। पाकिस्तान के कथित जानकारों, रिटायर्ड फौजियों और टीवी चैनलों के एंकरों का केंद्र बिंदु एक ही सवाल पर अटका है कि अब पाकिस्तान का क्या होगा।

पाकिस्तान में मोदी सरकार की वापसी का खौफ किस कदर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 19 मई यानी जिस दिन एक्जिट पोल के नतीजे आए थे, उस दिन गूगल ट्रेंड में नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च किया गया।

19 मई के बाद से गूगल पर पाकिस्तानी सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी को खोज रहे हैं। यानी 23 मई का जितना इंतजार हिंदुस्तान में नहीं है। उससे ज्यादा पाकिस्तानी इस तारीख के खौफ में मरे जा रहे हैं। पाकिस्तान के एक कौने से दूसरे कोने तक सिर्फ और सिर्फ मोदी की चर्चा है। गूगल ट्रेंड के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी को गूगल में सबसे ज्यादा सौ फीसदी बलूचिस्तान में सर्च किया गया।

बलूचिस्तान वो इलाका है जहां पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर रखा है। पाकिस्तानी फौज के जुल्मों के निशान यहां हर घर की दीवारों पर चस्पा हैं। यही वजह है कि एक्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के इशारे से बलूच्सितान में खुशी की लहर है। वहीं पाकिस्तान के बाकी हिस्से में खौफ पसरा है। देखें वीडियो....

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement