Friday, April 26, 2024
Advertisement

देश के विभिन्न हिस्सों से केवडिया के लिए चलीं 8 ट्रेनें, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, यहां है पूरी डिटेल

ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये कनेक्टिविटी न सिर्फ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने आ रहे लोगों के लिए मददगार होगी बल्कि केवड़िया के आदिवासियों के लिए भी बहुत काम की होगी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 17, 2021 14:23 IST
देश के विभिन्न...- India TV Hindi
Image Source : PTI देश के विभिन्न हिस्सों से केवडिया के लिए चलीं 8 ट्रेनें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रविवार को बड़ा तोहफा दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे की 8 ट्रेनों को सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें भारत के विभिन्न हिस्सों को केवडिया से जोड़ती है। केवडिया में लौह पुरष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय मूर्ति है, जिसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम पर जाना जाता है। इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये कनेक्टिविटी न सिर्फ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने आ रहे लोगों के लिए मददगार होगी बल्कि केवड़िया के आदिवासियों के लिए भी बहुत काम की होगी।

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने किया कई और स्पेशल रेल गाड़ियों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी ऐसी है जिसकी पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले, देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध से है। आज केवड़िया के लिए निकल रही ट्रेनों में एक ट्रेन पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से भी आ रही है। ये भी सुखद संयोग है कि आज भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की जयंती भी है।

पढ़ें- IMD Alert: दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी, जानिए कल और परसों कैसे रहेंगे हालात

आइए आपको बताते हैं किन ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

  1. ट्रेन संख्या 02927/28- दादर-केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दादर से केवडिया के बीच चलेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09103/04- महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) केवडिया से वाराणसी के बीच चलेगी।
  3. ट्रेन संख्या 09145/46- निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार)  केवडिया से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी।
  4. ट्रेन संख्या 09247/48- जन शताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) अहमदाबाद से केवडिया के बीच चलेगी।
  5. ट्रेन संख्या 091119/20- चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चेन्नई से केवडिया के बीच चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 09105/06- केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) केवडिया से रीवा के बीच चलेगी।
  7. ट्रेन संख्या 09109/10- एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदन) केवडिया से प्रतापनगर के बीच चलेगी।
  8. ट्रेन संख्या 09107/08- एमईएमयू ट्रेन (प्रतिदन) प्रताप नगर से केवडिया के बीच चलेगी।

पढ़ें- Coronavirus Vaccine लगवाने के बाद भी पीएम मोदी की इन बातों का रखना ही होगा ख्याल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement